अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और रक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के तहत किए जा रहे सहयोग की सराहना की. रुबियो ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों पर निकट सहयोग के जरिए दोनों देशों के लिए और चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (क्वाड) के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस नतीजे दे रहे हैं.
अमेरिकी नेता मार्को रुबियो ने 26 जनवरी को मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस पर भारत के लिए एक विशेष संदेश दिया. रुबियो ने रविवार (25 जनवरी 2026) को कहा, ‘अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत के लोगों को उनके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं.’उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के समूह का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे निकट सहयोग से लेकर क्वाड के जरिए हमारी बहु-स्तरीय सहभागिता तक अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों के लिए और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम दे रहे हैं.’
एक्स पर पोस्ट लिखकर दी बधाई
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह आने वाले वर्ष में हमारे साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने भी इस अवसर पर भारत को बधाई दी. ब्यूरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, भारत! आपके देश की ओर से संविधान अंगीकार किए जाने का जश्न मनाने में अमेरिका भारत के लोगों के साथ शामिल है और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि दुनिया के दो सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र आने वाले वर्ष में मिलकर क्या हासिल करेंगे.’
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 77वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी ने कहा कि चीन और भारत अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार हैं. उन्होंने बताया कि बीते एक साल में दोनों देशों के संबंधों में लगातार सुधार हुआ है, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अहम है. शी जिनपिंग ने ‘ड्रैगन और हाथी के साथ-साथ नृत्य’ का उल्लेख करते हुए संवाद और सहयोग बढ़ाने तथा एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हुए स्वस्थ और स्थिर रिश्ते आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई.
बांग्लादेश ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश-विदेश से बधाई संदेश आ रहे हैं. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमिदुल्ला ने भी इस मौके पर भारतवासियों को बधाई दी है. मोहम्मद यूनुस के सत्ता सांभालने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी आई है. यूनुस की ओर से उकसावे वाले कई कदम उठाए गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है.’ भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय एकता की एक शक्तिशाली प्रतीक है, जो भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता, राष्ट्रीय एकता और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करती है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. ठीक 76 वर्ष पहले आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह में सुबह 10:30 बजे परेड की शुरूआत होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी. परेड की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी. इसके बाद वह कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर परेड देखने के लिए पहुंचेंगे.







