मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम की शुरुआत कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया से हो रही। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:50 बजे हेलिकॉप्टर से कैथवलिया पहुंचेंगे, जहां निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में आयोजित विशेष पूजन में भाग लेंगे। इस दौरान वे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। यह मंदिर न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाएगा। कैथवलिया में लगभग 20 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री सीधे मोतिहारी पुलिस केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से वे जिले को करीब 200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया गया है।
महिला इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का करेंगे उद्घाटन
मोतिहारी में मुख्यमंत्री सबसे पहले महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पहुंचेंगे। यहां ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। यह सेंटर मॉडर्न तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र होगा, जहां वेल्डिंग, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई-कढ़ाई और डिजिटल स्किल्स जैसे कोर्स पढ़ाए जाएंगे। इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं, खासकर लड़कियों को रोजगार योग्य बनाना और स्वरोजगार के अवसर देना है।
500 से अधिक युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
इस प्रशिक्षण केंद्र में 20 मॉडर्न लैब बनाए जाएंगे। इन लैब्स में इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राएं सीधे रोजगार से जुड़ सकेंगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में 500 से अधिक युवाओं को हर साल ट्रेनिंग मिलेगी, जो चंपारण की बेरोजगारी दर को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
मजुराहा में पुल निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
इसके बाद CM नीतीश धनौती नदी पर मजुराहा में बन रहे पुल का निरीक्षण करेंगे। यह पुल क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके निर्माण से ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इसके साथ ही सात निश्चय योजना के तहत 50 किलोमीटर नई सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाएगा। पेयजल योजना के तहत जिले के 100 गांवों में नल-जल कनेक्शन दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 10 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित किए जाएंगे।
इसके बाद अंत में सीएम नीतीश मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां से निकलकर सीएम राधा कृष्ण भवन पहुंचेंगे जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
LIVE UPDATES
-
विकास योजनाओं के शिलापट्ट गिन रहे सीएम नीतीश कुमार
विकास योजनाओं के शिलापट्ट गिन रहे सीएम नीतीश कुमार, कहा- 18 योजनाएं हैं। 134 करोड़ की योजनाएं हैं। अरे देखिए न 1, 2, 3, 4… 15, 16। उंगलियों से सीएम नीतीश ने गिनी सारी योजनाएं। एक अधिकारी ने कहा- टोटल 70 हुए सर। -
महिला आईटीआई सेंटर का निरीक्षण कर रहे सीएम नीतीश कुमार
महिला आईटीआई सेंटर का निरीक्षण कर रहे सीएम नीतीश कुमार, वहां लगे स्टॉल देख रहे सीएम नीतीश कुमार। योजनाओं की प्रगति पर अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री। विकास योजनाओं का रिमोट से किया उद्घाटन। -
सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचे
सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचे, समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद। बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी साथ में। -
समृद्धि यात्रा से पहले बख्तिारपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
समृद्धि यात्रा से पहले बख्तिारपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर आयोजित सरकारी समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार। इसके बाद निकले मोतिहारी के लिए। वहीं से शुरू करेंगे समृद्धि यात्रा। -
बिहार में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का पूजन, विराट रामायण मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ‘समृद्धि यात्रा’ के दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) का दौरा करेंगे। वे कैथवलिया में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना पूजन में भाग लेंगे। इसके साथ ही, जिले में महिला ITI ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ सहित 200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। -
विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग केसरिया के विराट रामायण मंदिर पहुंचा, सीएम नीतीश भी पहुंच रहे
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर बिहार के चंपारण के केसरिया स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर तक विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग के पहुंचने पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने इसे न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, बल्कि भारत की आध्यात्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक संकल्प की शक्ति का अद्भुत प्रतीक भी करार दिया। वहीं सीएम नीतीश कुमार भी अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान मंदिर में ही सबसे पहले पहुंच रहे हैं। -
सीएम नीतीश कुमार पटना से मोतिहारी के लिए रवाना
सीएम नीतीश कुमार पटना से मोतिहारी के लिए रवाना, नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से जा रहे मोतिहारी। सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर से जा रहे मोतिहारी। पहले मंदिर के पास हेलीकॉप्टर की होगी लैंडिंग।







