पटना: बिहार की पूर्वी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष के चलते इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
मंगनी लाल मंडल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा-राजनीतिक विद्वेष के कारण इस तरह का फैसला लिया जा रहा है। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी और परिवार के प्रति इन लोगों के मन में जहर बैठा हुआ है। यही कारण है कि इस तरह का फैसला लिया गया है।
जानबूझ कर अपमानित किया जा रहा
मंगनी लाल मंडल ने कहा कि इस फैसले के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि हार्डिंग रोड का मकान ईयरमार्क किया गया है। अब जो व्यक्ति इतने साल से विधान परिषद का नेता हैं, लालू जी और राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में पिछले 20 साल से लेकिन अभी तक क्यों ऐसा फैसला नहीं लिया। लालू जी और रबड़ी जी एक्स चीफ मिनिस्टर हैं तो इसी बंगले को ईयरमार्क कर देते हैं। ये जानबूझ कर अपमानित किया जा रहा है।
39, हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित
बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस भेजकर 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने को कहा है। इसके साथ ही राबड़ी देवी को नया बंगला ईयरमार्क किया गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में अब उन्हें 39, हार्डिंग रोड, पटना के सरकारी आवास में होने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब राबड़ी देवी को पहले से आवंटित 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करना होगा। लेकिन आरजेडी के नेता इसे अपमानित करने वाला फैसला बता रहे हैं।
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






