बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा के लिए आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी 61 प्रत्याशी हार की विस्तृत रिपोर्ट देंगे. दूसरी ओर, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 7 नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है, जो संगठनात्मक सख्ती को दर्शाता है.
बिहार चुनाव हार पर आज कांग्रेस की समीक्षा बैठक,61 प्रत्याशी देंगे रिपोर्ट
बिहार चुनाव हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की विस्तृत समीक्षा के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 3 बजे कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में शुरू होगी. चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश नेतृत्व के साथ कांग्रेस की यह पहली बड़ी बैठक है.
61 प्रत्याशी लड़े, 6 जीते
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, पूर्व विधायक दल के नेता , सभी सांसद, विधायक और चुनाव लड़ने वाले सभी 61 प्रत्याशी शामिल होंगे. बिहार चुनाव में कांग्रेस को मात्र 6 सीटों पर ही जीत मिली थी. हार की गंभीरता को देखते हुए, सभी 61 प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. इस रिपोर्ट में हार के कारण, स्थानीय प्रभावी मुद्दे और संगठनात्मक कमजोरियों को स्पष्ट किया जाएगा, जो आगे की रणनीति का आधार बनेगी.
दूसरी तरफ, पार्टी ने चुनावी अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाया है. 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद, कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 7 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित होने वालों में सेवा दल, किसान कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी शामिल हैं, जो दर्शाता है कि पार्टी अब संगठनात्मक अनुशासन पर सख्ती बरत रही है.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






