अयोध्या में 25 नवंबर को आयोजित होने वाला राम लला का ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह दिवस मंदिर निर्माण की पूर्णता का प्रतीक होगा और हर राम भक्त के लिए गर्व का अवसर है. उन्होंने विशेष अपील करते हुए कहा कि भक्त इस आयोजन को अपने-अपने घरों से देखें, क्योंकि ध्वजारोहण का अर्थ है कि राम मंदिर अपने अंतिम स्वरूप की ओर बढ़ चुका है. यह क्षण न केवल अयोध्या, बल्कि पूरे राष्ट्र की भावनाओं से जुड़ा हुआ है.
ट्रस्ट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को होने वाले राम लला ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व शामिल होंगे. सुरक्षा और व्यवस्थागत कारणों से इस दिन आम श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन नहीं हो पाएंगे. इसके लिए 24 नवंबर की रात्रि के बाद से ही गर्भगृह के दर्शन आम भक्तों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे. भक्तजन पुनः 26 नवंबर से रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
दूरदर्शन पर होगा सीधा प्रसारण
राम भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए ट्रस्ट ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के व्यापक प्रसारण की विशेष व्यवस्था की है. चंपत राय ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा, जिसे देशभर के श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे. इसके साथ ही अयोध्या की मुख्य सड़कों, प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़े एलईडी स्क्रीन और विशाल पर्दे लगाए जाएंगे, ताकि शहर में मौजूद श्रद्धालु भी इस अद्वितीय क्षण का हिस्सा बन सकें.
राम भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए ट्रस्ट ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के व्यापक प्रसारण की विशेष व्यवस्था की है. चंपत राय ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा, जिसे देशभर के श्रद्धालु अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे. इसके साथ ही अयोध्या की मुख्य सड़कों, प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण स्थलों पर बड़े एलईडी स्क्रीन और विशाल पर्दे लगाए जाएंगे, ताकि शहर में मौजूद श्रद्धालु भी इस अद्वितीय क्षण का हिस्सा बन सकें.
ट्रस्ट की रामभक्तों से अपील
ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वे अपने घरों में परिवार के साथ बैठकर शांतिपूर्वक इस राष्ट्र-गौरव के पल को देखें और भीड़-भाड़ से बचें. चंपत राय ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उपलब्धि है. उन्होंने विश्वास जताया कि भक्त सहयोग करेंगे और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागी भूमिका निभाएंगे.
ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वे अपने घरों में परिवार के साथ बैठकर शांतिपूर्वक इस राष्ट्र-गौरव के पल को देखें और भीड़-भाड़ से बचें. चंपत राय ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उपलब्धि है. उन्होंने विश्वास जताया कि भक्त सहयोग करेंगे और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागी भूमिका निभाएंगे.







