राघोपुर विधानसभा सीट के रुझान आने लगे हैं. सात दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने ही गढ़ में पीछे चल रहे हैं
तेजस्वी बेदम, बीजेपी प्रत्याशी फिर हुए आगे, राघोपुर का किला बचाने की कोशिश
बिहार में इस बार एनडीए की आंधी चली है, जिसमें कई दिग्गज उड़ गए. अभी तक रुझानों को देखें तो महागठबंधन की हालत बेहद ही खराब है. आरजेडी की अगुआई वाले महागठबंधन को 50 सीटें मिलनी भी मुश्किल होती दिख रही है. दूसरी तरफ, एनडीए के घटक दलों का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालत यह है कि आरजेडी के लिए राघोपुर जैसे गढ़ को बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है. तेजस्वी यादव कुछ दौर में पीछे रहने के बाद बमुश्किल आगे हुए. उसके बाद फिर अगले दौर की मतगणना होने के बाद वे बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार से पिछड़ गए.
1951 से अस्तित्व में रही राघोपुर विधानसभा सीट शुरू में अपेक्षाकृत गुमनाम रही, लेकिन 1995 में लालू प्रसाद यादव के इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के फैसले ने इसे राजनीतिक सुर्खियों में ला दिया. इससे पहले लालू यादव दो बार सोनपुर से विधायक रहे थे. 1998 के बाद से राघोपुर सीट पर लगभग राजद का एकछत्र दबदबा रहा है, सिवाय 2010 के विधानसभा चुनाव के, जब पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. 1995 और 2000 में लालू प्रसाद यादव ने यहां से जीत हासिल की. 2000 के उपचुनाव और 2005 में राबड़ी देवी ने यहां से दो बार चुनाव जीता. इसके बाद 2015 और 2020 में तेजस्वी यादव ने लगातार दो बार जीत दर्ज की.
नीतीश या तेजस्वी…बिहार में आज किसके सिर सजेगा ताज, बिहार चुनाव रिजल्ट आज
बिहार विधानसभा इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर यहीं से चुनावी राजनीति में एंट्री करेंगे. हालांकि, बाद में प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने का इरादा ही छोड़ दिया. तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर सीट नाक का सवाल है. साथ ही लालू परिवार के राजनीतिक रसूख और साख का भी सवाल है.
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देखते हुए महागठबंधन में खटपट की खबरें सामने आने लगी हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस परिणाम के लिए संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी से संजय यादव और कांग्रेस से हमारे प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ही बता सकते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने आगे कहा कि सीट शेयरिंग में देरी का असर दिखा है. फ्रेंडली फाइट के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस सांसद ने नीतीश कुमार और NDA गठबंधन को जीत की बधाई दी है.
सातवें दौर की मतगणना खत्म, तेजस्वी यादव पीछे
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव कभी आगे तो कभी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सात दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर बढ़त बनाए हुए हैं.
तेजस्वी यादव पिछड़े, राघोपुर से भाजपा के सतीश कुमार आगे
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: राघोपुर विधानसभा सीट से चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने ही गढ़ में पीछे चल रहे हैं. अभी तक तीन दौरा की काउंटिंग समाप्त हुई है. ताजा रुझान के अनुसार, तेजस्वी यादव बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार से 1273 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
बिहार की जनता ने जंगलराज-2 को किया रिजेक्ट, चुनाव परिणाम से पहले बोले मंत्री अशोक चौधरी
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: बिहार में वोटों की गिनती जारी है. कई विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. ये रुझान परिणाम में तब्दील हों, इससे पहले ही जदयू नेता अशोक चौधरी ने महागठबंधन को निशाने पर लिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन झूठे दावे और हिंसा करने वाली बातें करने के लिए मशहूर हैं. उनके नेता भड़काऊ बयान देते हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि बिहार की जनता ने जंगलराज-2 को रिजेक्ट कर दिया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी हो रही है. राजद नेता सुनील कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा. उनके इस बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि हार सुनिश्चित होते देख महागठबंधन के लोग किस स्तर की भाषा पर उतर आए हैं. सभी को मालूम है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के विकास कार्य पर भरोसा दिखाते हुए वोट किया है.
बस कुछ ही घंटों का इंतजार, फिर से लौट रही सुशासन की सरकार : जदयू
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: बिहार की राजनीति एक बार फिर नए मोड़ पर खड़ी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट जारी कर राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है. जदयू के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, ‘बस कुछ घंटों का इंतजार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार.’ एक्स पोस्ट में एक ग्राफिक बनाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर लगी हुई है और बैकग्राउंड में जनता की भीड़ को दिखाया गया है. इसके साथ ही फोटो कैप्शन में लिखा गया है- बस कुछ घंटों का इंतजार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार.
राघोपुर चुनाव परिणाम लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बदलाव हो रहा है और महागठबंधन की सरकार बन रही है. तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि 18 नवंबर को वे सीएम पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी ने कहा है कि शपथ लेने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा. चुनाव परिणाम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...






