पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए को फिर से सत्ता की चाभी सौंप दी है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अभी तक की मतगणना में बीजेपी 81 और जेडीयू 80 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आरजेडी महज 33 और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर महागठबंधन की हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर पर फोड़ा है। हालांकि, इस बार उनके निशाने पर ईवीएम के बजाय SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) है।
उदित राज से जब पूछा गया कि बिहार में एनडीए को बढ़त मिल रही है, तो उन्होंने कहा, ‘एनडीए नहीं, बिहार में SIR बढ़त बनाए हुए है। मैं यह नहीं कहूंगा कि ये जीत बीजेपी और जेडीयू की है। यह चुनाव आयोग की जीत है, एसआईआर की जीत है। जब वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हुआ, लिस्ट फाइनल हुई, उसके बाद भी लाखों-हजारों विसंगतियां बताई गईं, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया। जब आपत्तियां उठाई जा रही थीं, तो 89 लाख आपत्तियां सामने रखी गईं। उसके बाद भी चुनाव आयोग ने कहा कि कोई हमें शिकायत दे ही नहीं रहा है। जब इस हद तक बेईमानी पर उतर जाएं, तो क्या ही कहना।’
RJD वाले शपथ की तारीख तय कर रहे थे और हम… बिहार चुनाव के नतीजों पर क्या है BJP और JDU का पहला रिएक्शन
फ्रांस ने दुनिया को पहली बार दिखाई परमाणु बम से लैस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, राफेल ने किया महाविनाश मचाने का अभ्यास
बिहार नतीजों से पहले एक्जिट पोल पर जनता की राय, तेजस्वी की RJD सबसे बड़ी पार्टी, नीतीश मुख्यमंत्री…!
उदित राज ने आगे कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैलियां बड़ी थीं, जबकि बीजेपी के नेताओं की रैलियों में कुर्सियां खाली थीं। ये वोट कहां से आ गए? जब आप विपक्ष के वोटों को काट देंगे तो क्या होगा? बहुत सारे लोग वोट डालने गए, डिजिटल पर्ची होने के बावजूद उन्हें वापस भेज दिया गया। बिहार में सीधे तौर पर बदलाव की बयार थी। कई जगहों पर तो बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवारों को जनता ने भगाया। तो ये कैसे जीत रहे हैं? मुझे लगता है कि यह एसआईआर की जीत है।’
आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के अलावा एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 22 सीटों पर और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4 सीटों पर बढ़त हासिल है। माना जा रहा है कि अगले एक घंटे के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
धर्मेंद्र कुमार, नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर जर्नलिस्ट (असिस्टेंट एडिटर) हैं। वह पिछले दो साल से NBT (Digital) में कार्यरत हैं और भारत की राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले उत्तर प्रदेश और आस्था का केंद्र कहे जाने वाले उत्तराखंड के स्टेट एडिटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 सालों से रिपोर्टिंग और डेस्क पर रहते हुए करियर, क्राइम, गुड न्यूज, जंगल न्यूज, हाइपरलोकल, राजनीति और करंट अफेयर्स से जुड़ी खबरों पर काम किया है। उनकी पत्रकारिता का सफर अमर उजाला डिजिटल के साथ शुरू हुआ और वहां एक लंबी पारी के बाद हिंदी वन इंडिया में न्यूज डेस्क हेड की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल किया है।





