देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने आज अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- जब चुनाव के नगाड़े बजते हैं, तब सारे राजनीतिक दल जनसभाएं करते हैं, लेकिन भाजपा सबसे पहले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करती है. राहुल और लालू के लिए चुनाव अपनी पार्टी के लिए चुनाव है. लेकिन बीजेपी के लिए घुसपैठिये को भगाने का चुनाव है. आप जनता हमे जिताएं हम हमेशा के लिए घुसपैठिये को भगाएंगे. बाढ़ के मुक्ति दिलाने के लिए चुनाव है. इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी है. पहली – जब प्रभु श्रीराम अयोध्या गए उस दिन की स्मृति में. दूसरी – कल ही मोदी जी ने 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे. तीसरी – जीएसटी में मोदी जी ने 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम कर दिए. चौथी – 160 से ज्यादा सीटों के साथ NDA-भाजपा की सरकार बनाकर मनानी है.
बिहार के सबसे बड़े टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ओवैसी से मुलाकात पर राजनीति गरमा गई. बच्चा राय के ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि-आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बिहार की जनता स्वीकार नहीं करेगी. बिहार के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोग चुनाव में हार का मुंह देखेंगे. राजद और aimim ऐसे लोगों को ही चुनाव में टिकट दे सकते हैं, लेकिन जनता स्वीकार नहीं करेगी.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, ” परिवार तो इनसे संभल नहीं रहा है. राजद के लोग लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस के साथ राजद का ठीकठाक नहीं चल रहा है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीमांचल को साधने में पार्टियां जुट गई हैं. अररिया के फारबिसगंज में गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और सीमांचल जीतने के लिए टिप्स देंगे. तो वहीं, असदुद्दीन ओवैसी आज कटिहार में रोड शो करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी सीमांचल में फिर से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव आज किशनगंज जिले के कोचाधामन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी अपने पारंपरिक वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर बोला हमला, कही यह बात
अमित शाह ने कहा-
1. इस बार जो भी दीपावली में खरीदी करेंगे सिर्फ स्वदेशी चीजों की खरीदद्दारी करेंगे.
2. लालू एंड कम्पनी ने लूटा,कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटाला कर देश को लूटने का काम किया.
3. हमारे ऊपर विरोधी कभी साबित नहीं किए
4. राहुल गांधी की यात्रा इसलिए निकाले थे कि चुनाव आयोग घुसपैठियों को मतकदाधिका से बाहर किया जा रहा है.
5. घुसपैठियों को मतदाधिकार देना चाहते राहुल गाँधी
6. राहुल बाबा कहीं भी यात्रा निकालो हम चुन चुनकर घुस पैठियों को बाहर निकालेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने अररिया में कहा कि-इस बार जो भी दीपावली में खरीदी करेंगे सिर्फ स्वदेशी चीजों की खरीदद्दारी करेंगे. लालू एंड कम्पनी ने लूटा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटाला कर देश को लूटने का काम किया. हमारे ऊपर विरोधी कभी साबित नहीं किए. राहुल गांधी की यात्रा इसलिए निकाले थे कि चुनाव आयोग घुसपैठियों को मतकदाधिका से बाहर किया जा रहा है. घुसपैठियों को मतदाधिकार देना चाहते राहुल गांधी. राहुल बाबा कहीं भी यात्रा निकालो हम चुन चुनकर घुस पैठियों को बाहर निकालेंगे.