भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट की मुख्य वजहें
बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार में तेजी देखी गई था. सेंसेक्स 329.06 अंक की तेजी के साथ 81,635.91 पर बंद हुआ था, जिसके चलते बीएसई का कुल मार्केट कैप बढ़ 4,54,86,963.45 करोड़ हो गया था. वहीं, गिरावट के बाद आज निवेशकों के लाखों करोड़ डूब गए है. बीएसई का मार्केट कैप घटकर 4,50,21,714.53 हो गया. करीब आधे घंटे में ही निवेशकों के 4.65 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
क्यों आई मार्केट में गिरावट
अमेरिका के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का फैसला कल यानी 27 अगस्त से लागू हो रहा है. जिसको लेकर अमेरिकी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी. इस खबर असर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद ही बाजार कारोबार के आधे घंटे के भीतर की 650 अंक तक टूट गया. निवेशकों के करीब 4.65 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
भारतीय बाजार में आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में है. निफ्टी 500 इंडेक्स को देखें तो सबसे बिकबाली वोडाफोन आइडिया में दिखाई दे रही है. पिछले दो-तीन ट्रेडिंग सेशन में पॉजिटिब रहने के बाद आज वोडाफोन आइडिया के शेयर करीब 9.18% की गिरावट के साथ 6.72 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, इस इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में देखी जा रही है. सुबह 10 बजे तक ओला के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 51 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं.







