बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 11वां दिन है। सदन के अंदर और बाहर आज फिर पुलिस पर हो रहे हमलों और बढ़ते क्राइम को लेकर हंगामे के आसार हैं। सोमवार को सदन में विपक्ष के क्राइम कंट्रोल पर हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने शाम होते-होते DGP और मुख्य सचिव को तलब किया था। ADG लॉ-एंड-ऑर्डर पंकज दाराद भी सामने आए और कहा- अगर पुलिस पर जानलेवा हमला होता है तो गोली मार देना चाहिए।’
उन्होंने कहा- ‘सभी पुलिस जवानों को निर्देश है, कोई अपराधी हमला करता है तो हवाई फायरिंग करते हैं। अगर जानलेवा हमला होता है तो गोली भी मार सकते हैं। ये सभी को क्लियर होना चाहिए।’
वहीं, कुंदन कृष्णन ने कहा कि ‘अररिया में पुलिस के ऊपर हुए हमले में अपराधियों का जो हश्र होगा, उसे पूरा बिहार देखेगा।’
5 विभागों के बजट पर होगी चर्चा
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही पांच विभागों के बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद इसे पास कराया जाएगा। इसमें सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बजट पर वोटिंग कराई जाएगी।
सोमवार को पुलिस पर हुए हमलों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था
सोमवार को होली की छुट्टी के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पुलिस पर हुए हमलों और हत्याओं को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था। खगड़िया के परबत्ता से नीतीश कुमार की पार्टी से JDU विधायक संजीव सिंह ने कहा था- पुलिस को एनकाउंटर मोड में आना होगा। तब अपराधी लाइन पर आएंगे। सिर्फ अरेस्टिंग से काम नहीं चलेगा।’
‘जब पुलिसकर्मी की हत्या होगी, तो उसका जवाब देना होगा। गोली का जवाब अगर आप फूल-माला से देंगे तो फूल माला खुद पहन लीजिए। एक्शन मोड में पुलिस को आना होगा।’
राबड़ी बोलीं- 2 दिन में 22 हत्याएं हुईं
वहीं, राबड़ी देवी ने सोमवार को कहा था कि बिहार में पिछले 2 दिनों में 22 हत्याएं हुई हैं। कहते हैं सुशासन की सरकार है। कहां सुशासन है।
‘बहन बेटियों का बलात्कार कर हत्या कर दी जा रही है। दरोगा और सिपाही भी मारा जा रहा है तो आम लोगों का क्या होगा, सुरक्षा करने वाले की ही हत्या हो रही है। ये मंगलराज है, जंगलराज में दरोगा-सिपाही नहीं मरते थे।’
BJP विधायक राजेश कुमार ने जवाब में कहा था- ’13 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या है। छोटी-मोटी घटनाएं तो होती रहती हैं। बिहार में नीतीश का राज है, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसमें RJD के लोग शामिल हैं।’
खाकी एक्शन लेगी तो कहेंगे कानून हाथ में ले रहे
सोमवार को सदन के बाहर RJD विधायक राकेश रौशन ने कहा था- ‘सरकार खून की होली खेल रही है।’ इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- ‘कई मामलों में पुलिस की जांच जारी है। जब खाकी काम शुरू करेगी तो आप खुद ही कहेंगे कि पुलिस कानून को हाथ में ले रही है।
“बिहार में अपराधी राज चल रहा है”
लॉ एंड आर्डर को लेकर हुई समीक्षा बैठक पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने, “समीक्षा तो नीतीश कुमार की होनी चाहिए, मुख्यमंत्री अचेत हैं, उनकी स्थिति शासन चलाने लायक नहीं है, अब उनसे संभल नहीं रहा है। बिहार में अपराधियों के तांडव से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस के लोग पीटे जा रहे हैं। बिहार में कोई कानून का राज नहीं है। यहां अपराधी राज चल रहा है। 14 करोड़ बिहारवासी इस अचेत हाथों में सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए बिहार इन दिनों नाजुक दौर से गुजर रहा है। अपराधियों के तांडव से सहमा दिखता है।”
“20 वर्ष के शासनकाल में 60,000 हत्याएं हुईं”
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के 20 वर्ष के शासनकाल में 60,000 हत्याएं हुई हैं। अगर मासिक औसत निकालेंगे तो 250 से अधिकर प्रतिमाह बिहार के अंदर हत्याएं हो रही हैं। 25,000 रेप और गैंगरेप की घटनाएं हुई हैं। औसतन हर माह लगभग 150 रेप और गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं। कहां है कानून का राज। पूरी तरह से सिस्टम ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिया है। नीतीश कुमार, बीजेपी के चरणों में झुक गए हैं और तंत्र अपराधियों के सामने और कहते हैं कानून व्यवस्था पर समीक्षा हो।”







