मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा-विरोधी सब खाली अंड-बंड बोलता है। मैं इस पर ध्यान नहीं देता। सिर्फ जनता का काम करता रहता हूं। मुझे अटल बिहारी वाजपेयी ने सीएम बनाया। दो बार गलती से राजद में चला गया था। अब भाजपा के साथ ही रहूंगा। वे सोमवार को वैशाली जिले में अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने 276 करोड़ की 344 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव पहुंचे थे, इस दौरान जिले को 278 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महनार में आईटीआई कॉलेज का भी उद्धघाटन किया. जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगवां गांव पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. नगवां गांव के लोग नीतीश कुमार के आने से खुश दिखे और कई लोगों ने शराबबंदी कानून को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है और हमारे गांव में पूरी तरह शराबबंदी है. कुछ गलत लोग हैं, जो चुराकर शराब बेच रहे हैं.
2005 के पहले व बाद के बिहार के बारे में सबको बताएं : मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा-2005 के बाद बदले बिहार और 2005 के पहले के बदहाल बिहार के बारे में लोगों को बताएं। जब से हमें बिहार में काम करने का मौका मिला, हमारे निरंतर प्रयास से काफी बदलाव आया है। अमन चैन है। 2005 से पहले शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे। अस्पताल, सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य आदि की स्थिति बहुत खराब थी।
अपने काम बताए : मुख्यमंत्री ने कब्रिस्तान व मंदिरों की घेराबंदी, साइकिल-पोशाक योजना, स्कूल भवनों का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बेहतर स्थिति, नए मेडिकल कॉलेज, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली, हर घर शौचालय, हर घर तक बिजली, हर टोले तक पक्की सड़क, पंचायती राज व नगर निकायों में महिलाओं को 50%, पुलिस बहाली में 35% व सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण से लेकर ‘जीविका’ तक की व्यापक चर्चा की। कहा-हमने ‘जीविका’ की शुरुआत की।
प्रमुख घोषणाएं
- बया नदी की उड़ाही होगी। बरैला झील का विकास व सौंदर्यीकरण होगा।
- महुआ में ग्रिड सब स्टेशन, 4 प्रखंड में नया पावर सब स्टेशन बनेगा। हाजीपुर शहर में जल निकासी के लिए नाला बनेगा।
- गोरौल में डिग्री कॉलेज बनेगा। गंडक नदी के हाजीपुर साइड में छूटे हिस्से में बांध बनेगा।
- आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1293 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनेगा।
9 लाख को नौकरी, 24 लाख को रोजगार
नीतीश ने कहा-हमने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य तय किया। इसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया। अब तक 9 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। इस साल 12 लाख लोगों को नौकरी तथा 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करा दिया जाएगा।
‘यात्रा’ का तीसरा चरण 16 जन. को खगड़िया से
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ का तीसरा चरण 16 जनवरी को खगड़िया जिला से शुरू होगा। वे 18 जनवरी को बेगूसराय, 20 को सुपौल, 21 को किशनगंज, 22 को अररिया, 23 को सहरसा, 27 को पूर्णिया, 28 को कटिहार तथा 29 जनवरी को मधेपुरा जिला जाएंगे। इस दौरान वे 5 दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे।






