मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक ओर मुख्य विपक्षी दल आरजेडी एनडीए सरकार पर हमलावर है, तो पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी भड़ास निकाली है। पप्पू यादव ने कहा है, ‘कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा’।
पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में देश को लेकर विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-
यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। -पप्पू यादव, सांसद

महाराष्ट्र में महाजंगल राज है
इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, ‘महाराष्ट्र में महा जंगलराज है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है। बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है, तो आमलोगों का क्या होगा?’
बाबा सिद्दीकी को बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया
मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 13 अक्टूबर की रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया।
बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने की गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं थीं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। सिद्दीकी बांद्रा से 3 बार विधायक रह चुके थे।
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। उन पर गोली चलाने वाले 4 हमलावरों में से 2 यूपी, 1 हरियाणा और 1 पंजाब का है। हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव और पंजाब के जीशान की तलाश जारी है।
मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे।
लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसने 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। जेल में लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी।







