सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे पटना हवाई अड्डा से उड़ान भरेंगे। ठीक एक घंटे बाद 11 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे। सीएम पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक चुनापूर सैन्य हवाई अड्डे पर होगी। साथ ही काझा कोठी पार्क के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे। इसके लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री काझा कोठी भी जाएंगे। पर्यटन विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे काझा कोठी पार्क के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। वे करीब एक घंटे तक पूर्णिया में रहेंगे। वहीं, सीएम के आगमन को लेकर चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पूर्णिया से हवाई सेवा अब-तक शुरू नहीं
पीएम पैकेज 2015 का हिस्सा होने के बावजूद अब-तक पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी है। सीमांचल के लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना अब तक साकार नहीं हो सका है। सीएम करीब 11 बजकर 5 मिनट पर सैन्य हवाई अड्डा स्थित सभा कक्ष में पहुंचेंगे। यहां अधिकारियों के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट सिविल इन्क्लेव निर्माण को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक में दिल्ली और पटना के एएआई के अधिकारियों के अलावा स्थानीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक होगी। बैठक करीब 25 मिनट की होगी। इसके बाद वे एयरपोर्ट से ही कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग के रास्ते 11.30 बजे काझा कोठी के लिए निकलेंगे। इस दौरान चप्पे -चप्पे पर कड़ी सुरक्षा होगी।
भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम करेंगे माल्यार्पण
11 बजकर 42 मिनट पर सीएम काझा गांव स्थित काझा कोठी पहुंचेंगे। बिहार के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद पर्यटन के दृष्टिकोण से समृद्धि काझा कोठी के सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। दिल्ली हाट के तर्ज पर काझा हाट का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री कई दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम काझा कोठी में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद तय समय पर 12 बजकर 5 मिनट पर परोरा स्थित क्रीड़ा मैदान में बनाए गए हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 12 बजकर 10 मिनट पर हेलिकॉप्टर से पटना के लिए उड़ान भरेंगे।







