भारतीय जनता पार्टी बिहार केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग जिला कार्यशाला अरवल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिविर का छठा सत्र की शुरुआत बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने की। जिला कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने की। भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य पर अपने विचार रखते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि आज भारत सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सैनिकों की रक्षा के लिए व उनकी मजबूती के लिए अनेकों कदम उठाए हैं। देश में पहली बार वन रैंक वन पेंशन योजना की शुरुआत हुई। दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीर शहीद को अब उनके परिवार के बीच सौंपने के बाद उनके अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई। आज देश सुरक्षा के क्षेत्र में राफेल व अन्य हथियार के साथ आत्मनिर्भर बना हुआ है। सातवें सत्र को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा सतारूढ़ दल के सचेतक जनक सिंह ने भारत का इतिहास व विकास विषय पर अपने विचार रखे। आठवें सत्र को संबोधित करते पार्टी के प्रदेश महामंत्री याचिका समिति के अध्यक्ष व लोक लेखा समिति के सदस्य देवेश कुमार ने भारत का वैश्विक परिदृश्य और नेपाल विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज भारत के प्रति वि व का दृष्टिकोण बिल्कुल बदल गया है । आज विश्व में भारत द्वारा नये गठबंधन बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारत आज विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। विदेशों में आज भारत का जो सम्मान दिया जा रहा है वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देन है। हम अपने संस्कृति ‚धरोहर ‚शक्ति के रूप विश्व में एक निर्णायक भूमिका में उभर रहे हैं । आज अमेरिका ‚ इंग्लैंड़ ‚रूस चीन हमारी शक्ति से प्रभावित होकर हमारी नितियों को स्वीकार कर रही है। आज वि व में भी अपनी समय सीमा के तहत भारत का काम हो रहा है। आज हमारी विदेश नीति की चर्चा वि व में हो रही है।
नौंवे सत्र को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद ड़ॉ प्रमोद चंन्द्रवंशी ने हमारा विचार परिवार पर संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा का विचार अन्य दलों से अलग है । हम राष्ट्रवाद को लेकर संकल्पित हैं । हमारा उद्ेश्य राष्ट्र की सेवा है । हमारा योजना राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने की है । दसवें सत्र को संबोधित करते पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने अपनी कार्यपद्धति और संगठन में हमारी भूमिका विषय पर अपने विचार रखे । ग्यारहवें सत्र को संबोधित करते अरविंद कुमार ने मीडि़या के व्यवहार एवं उपयोग विषय पर अपने विचार रखे । बारहवें सत्र को संबोधित करते मुकुल सिंह कार्यकर्ताओं को सोशल मीडि़या विषय पर अपने विचार रखे।
अमीन के अभाव में जमीन विवाद का निष्पादन में हो रहा विलंबः मंत्री
अमीन के अभाव में जमीनी विवाद का निष्पादन में विलंब होता रहा है लेकिन राजस्व विभाग में सुधार करने का प्रयास किया गया है। काफी सुधार हुआ भी है। आने वाले दिनों में आम लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उक्त बातें परिसदन में पत्रकारों को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कही।उन्होंने बताया बताया कि भूमि सुधार में हल्का कर्मचारी का काफी योगदान रहता है। हल्का कर्मचारी को सक्षम पदाधिकारी बनाया जाएगा। इसके लिए स्टेट कैड़र बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले बहुत से कर्मचारी अपने गृह क्षेत्र में योगदान करते थे एवं सेवानिवृत्त भी हो जाते थे लेकिन स्टेट कैड़र बन जाने के बाद ऐसे लोगों को स्टेट के किसी भी जगह पर भेजा जाएगा जिससे गलतियां करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि ४४५३ कर्मचारी आने वाले हैं जबकि १७६७ अमीन पास कर गए हैं ।सभी लोगो के योगदान के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ५ से ६ पंचायत पर एक अमीन को रखा जाएगा एवं प्रखंड़ की संख्या के आधार पर तीन से चार अंचल होंगे। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद में नापी कराने को लेकर एटीएस मशीन से नापी कराया जाएगा । एटीएस मशीन से नापी जल्द होती है। एक अमीन एटीएस मशीन से प्रत्येक दिन ३ से ४ प्लॉट नापी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हल्का को एक आरओ जल्द देंगे । आर ओ हल्का कर्मचारी एवं अमानत भी करेंगे। इसके लिए आरओ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जो आरओ बेहतर काम करेंगे उन्के काम को देखते हुए बाद में बड़ी जिम्मेदारी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल १७०० पुराने कर्मचारी उपलब्ध है ।सभी को मिलाकर लगभग ८००० से अधिक कर्मचारी हो जाएंगे। आम लोगों की समस्याओं को सुनने में जो पदाधिकारी आनाकानी करेंगे‚ उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







