पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदख़ल करने के लिए बीजेपी ने राज्य में युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है, इसके लिए ज़मीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत किया जा रहा है. बीजेपी पीएम मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी इस महीने की 18 और 19 तारीख़ को पश्चिम बंगाल में दो रैलियां कर सकते हैं. संभावना है कि ये रैलियां मालदा और हावड़ा में हों, हालांकि जगह अभी तय नहीं है.
संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रही बीजेपी
राज्य में अभी 82 हज़ार बूथ हैं. इनमें से 71 हज़ार बूथों पर बीजेपी ने अपना संगठन खड़ा कर लिया है. माना जा रहा है कि राज्य में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद बूथों की संख्या बढ़ कर 93 हज़ार हो सकती है. बीजेपी इसी के अनुसार संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रही है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, ऐसे बूथ जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक है, बीजेपी ज़्यादा ताकत नहीं लगाएगी.
हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे
बीजेपी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं पर भी फ़ोकस करने का फ़ैसला किया है. हाल में गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पिछले दस साल में बीजेपी के तीन सौ से भी अधिक कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए. पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं के घरों तक जाएगी. पार्टी के बड़े नेता उनके परिजनों से मिलेंगे.







