उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण सुबह के समय विजबलिटी कम होने से मंगलवार को कई एक्सीडेंट के मामले सामने आए। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इससे 15 लोगों की मौत हो गई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। सुबह करीब 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक यात्री घायल हो गए। मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य के शिनाख्त के लिए टीम जुटी हुई है।
उन्नाव में चार लोगों की मौत
उन्नाव में घने के कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे हवाई पट्टी पर तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर पर रखे बोल्डर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद उसमें सवार चारों व्यक्तियों की मौत हो गई। चारों मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार अग्रवाल अपने साथी गोविंदपुरी मोदीनगर निवासी 20 वर्षीय अभिनव अग्रवाल और मोदीनगर के ही निवासी 25 वर्षीय आकाश अग्रवाल के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। कार में सवार चौथे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। कार अशोक अग्रवाल की बताई जा रही है जबकि घटना के समय अभिनव अग्रवाल कार द्वारा चलाने की चर्चा है।
फतेहपुर में एक की मौत
वहीं, फतेहपुर में भीषण कोहरा के कारण विजबलिटी कम हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कोहरा इतना घना था कि स्थानीय लोग टक्कर मारने वाले वाहन को देख ही नहीं पाए।
मथुरा में चार लोगों की मौत
मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 2 कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई है। एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एंबुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे गोली चली हो। तेज धमाके हुए। एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती। डीएम ने कहा कि अभी तक 4 मौत की खबर है जबकि 25 लोग घायल हैं।
बस्ती में 4 लोगों की मौत
उधर, बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा के पास कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है हादसे में बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, संत कबीर नगर जिले के बेलहर कला से अजमेर शरीफ जा रही यात्री बस जैसे ही बरगदवा के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
सीतापुर में पांच लोग घायल
सीतापुर में मंगलवार सुबह सिधौली–मिश्रिख मार्ग पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मेरठ में दो लोगों की मौत
वहीं. मेरठ–बागपत मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक कार पुल से नीचे गिर गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में हेड कांस्टेबल राहुल कुमार की मौत हो गई जबकि कांस्टेबल अजरूद्दीन की हालत नाजुक है। कांस्टेबल कौशल कुमार शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगा 3 किमी लंबा जाम
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद भयंकर जाम लगा है। आगरा-नोएडा जाने वाली लेन पूरी तरह बंद हो गई। इससे यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन फंसे हैं। एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद ये जाम लगा है। एहतियातन टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। यातायात को सुचारु करने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को रॉन्ग साइड से भी निकाला जा रहा था। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं








