दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में सोमवार शाम 6.52 बजे धमाका हुआ। इसमें 2 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट में 29 लोग घायल हैं। ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है। इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है। पुलिस का कहना है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया है।
देर रात दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात भी की। दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी भी इस मामले की जांच में जुट गई है। ब्लास्ट हरियाणा नंबर की आई-20 कार में हुआ। गृह मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे।
आर्मी की एक टीम धमाके वाली जगह पहुंची
आर्मी की एक टीम धमाके वाली जगह पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है।
लाल किला को बंद रखा गया
दिल्ली पुलिस के अगले आदेश तक पब्लिक के लिए लाल किला को बंद रखा गया है।
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय गृह सचिव, आईबी निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और। बैठक में डीजी एनआईए शामिल होंगे. बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली शामिल होंगे।
लाल किला ब्लास्ट पर आया गडकरी का बयान
दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आतंकवाद का समर्थन करने वालों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
घायलों और मृतकों की लिस्ट आई सामने
राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए विस्फोट में मारे गए और घायल लोगों की लिस्ट सामने आई है। मृतकों में से कुछ की पहचान अभी अज्ञात है। घायलों और मृतकों की सूची इस प्रकार है:
- शायना परवीन, पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह, ख्वाब बस्ती, मीर रोड, शकूर की दंडी, दिल्ली (घायल)
- हर्षुल, पुत्र संजीव सेठी, गदरपुर, उत्तराखंड (घायल)
- शिवा जायसवाल, पुत्र अज्ञात, देवरिया, उत्तर प्रदेश (घायल)
- समीर, पुत्र अज्ञात, मंडावली, दिल्ली (घायल)
- जोगिंदर, पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली (घायल)
- भवानी शंकर शर्मा, पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली (घायल)
- अज्ञात (मृत)
- गीता, पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली (घायल)
- विनय पाठक, पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली (घायल)
- पप्पू, पुत्र दूधवीर राम, आगरा, उत्तर प्रदेश (घायल)
- विनोद, पुत्र विशाल सिंह, बटजीत नगर, दिल्ली (घायल)
- शिवम झा, पुत्र संतोष झा, उस्मानपुर, दिल्ली (घायल)
- अज्ञात (अमान) (घायल)
- मोहम्मद शहनवाज, पुत्र अहमद जमां, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
- अंकुश शर्मा, पुत्र सुधीर शर्मा, ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा (घायल)
- अशोक कुमार, पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश (मृत)
- अज्ञात (मृत)
- मोहम्मद फारुख, पुत्र अब्दुल कादिर, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
- तिलक राज, पुत्र किशन चंद, रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश (घायल)
- अज्ञात (घायल)
- अज्ञात (मृत)
- अज्ञात (मृत)
- अज्ञात (मृत)
- मोहम्मद सफवान, पुत्र मोहम्मद गुफरान, सीताराम बाजार, दिल्ली (घायल)
- अज्ञात (मृत)
- मोहम्मद दाऊद, पुत्र जानुद्दीन, अशोक विहार, लोनी, गाजियाबाद (घायल)
- किशोरी लाल, पुत्र मोहन लाल, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली (घायल)
- आजाद, पुत्र रसूलुद्दीन, पांचवीं पुश्ता, कर्तार नगर, दिल्ली (घायल)
NIA को सौंपी जा सकती है जांच
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके की जांच आधिकारिक तौर पर NIA कर सकती है। अभी तक धमाके की जांच स्पेशल सेल और लोकल पुलिस कर रही है। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से दिल्ली धमाके का लिंक जुड़ने के बाद अब NIA को जांच सौंपी जा सकती है।
डॉक्टर उमर मोहम्मद को तारिक ने दी थी कार
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट में शामिल गाड़ी आमिर ने ली थी, और उसके बाद आमिर ने तारिक को गाड़ी दी थी। इसके बाद तारिक ने कार डॉक्टर उमर मोहम्मद को दी थी।
कार सवार का डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस
लाल किले के बाहर सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के केस में खुफिया एजेंसियों को शक है कि आई-20 कार में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था। पुलिस कार में सवार शख्स जिसकी मौत हुई, उसका डीएनए टेस्ट करवाएगी। इसके बाद ही पुष्टि होगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही सवार था या नहीं। फरीदाबाद मॉड्यूल का एक आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद फरार चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, आई-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते एंट्री की थी।
उमर कार में ढाई घंटे बैठा रहा, एक पल के लिए नहीं उतरा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमर पार्किंग में खड़ी i-20 कार में लगभग ढाई से तीन घंटे तक बैठा रहा। वह एक पल के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. उमर या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर पार्किंग में किसी निर्देश का इंतजार में था। उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था।दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर UAPA के तहत FIR दर्ज की है। सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। मौके से आरडीएक्स के सबूत नहीं मिले हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को एक कार ब्लास्ट ने सभी को दहला कर रख दिया। इस कार ब्लास्ट की चपेट में आने से कई अन्य गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की जांच लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, सुरक्षा एजेंसियां और सेना की टीम ब्लास्ट वाली जगह पर मौजूद है। इस बीच अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर के लोगों को कुछ रूट पर जाने से बचने की सलाह दी है।
क्या है ट्रैफिक एडवायजरी?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया- “11 नवंबर 2025 को, आपात स्थिति के कारण, छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 06:00 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें। उस दिन छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक और इसके विपरीत नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
पहले जानिए, कहां हुआ धमाका?
धमाका पुरानी दिल्ली के अति व्यस्त लाल किला इलाके में हुआ। लाल किला परिसर के प्रवेश द्वार से कोई 150-200 मीटर की दूरी पर लाल किला मेट्रो स्टेशन है। यहीं पास में सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल है। इसी सिग्नल पर शाम 6:52 बजे धमाका हुआ।
आई20 कार में हुआ धमाका
यह धमाका Hyundai i20 कार में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस कार के अंदर तीन लोग बैठे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धमाके के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में i20 कार का जिक्र किया। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से इस मामले की जांच की जा रही है।
कई मायने में असाधारण है ये धमाका
दिल्ली में हुआ धमाका कई मायनों में असाधारण है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके में मारे गए लोगों के शवों और घायलों में किसी तरह के पैलेट या पंचर होने के निशान नहीं मिले हैं, जो आम तौर पर बम विस्फोट में मिलते हैं। साथ ही बम धमाके में मारे गए लोगों के शव काले पड़ जाते हैं, लेकिन इस केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ। धमाका इतना तेज था कि चार किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई। यही वजह है कि धमाके की प्रकृति को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ रहे तार
बीते कुछ दिनों में जांच एजेंसियों ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके ठिकानों से 2910 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया था। जम्मू कश्मीर का रहने वाला आदिल सहारनपुर के एक अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था। आदिल से पूछताछ में ही फरीदाबाद के डॉ. मुजम्मिल शकील के बारे में पता चला, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला। अब जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली के धमाके में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हो सकता है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कार सवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस कार में धमाका हुआ, उसकी धमाके से पहले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिख रहा है। माना जा रहा है कि कार में दिख रहा शख्स है डॉ. उमर है, जिसके नाम पर ये कार थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कार पार्किंग में खड़ी थी तब भी डॉ. उमर कार में सवार था और वह करीब तीन घंटे तक कार में ही बैठे रहा था और एक पल के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला।
मस्जिद के पास पार्किंग में तीन घंटे खड़ी रही थी कार, निकलने के चार मिनट बाद ही धमाका
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिस हुंडई i20 कार में धमका हुआ है, वो वारदात से पहले एक मस्जिद के पास पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी रही थी। धमाके से पहले एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में कार सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाती दिखी है।

















