भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की. पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के बैकग्राउंड में पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तनाव रहा. भारत ने पाकिस्तान से पूरे टूर्नामेंट में हाथ नहीं मिलाया ये ड्रामा फाइनल और फाइनल के बाद भी चलता रहा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के चीफ मोहसिन नकवी भारतीय खिलाड़ियों के मेडल और एशिया कप की ट्रॉफी लेकर अपने होटल में चले गए. इसका पता तब चला जब BCCI ने सेक्रेटरी देवजीत साइकिया का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अगर उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती तो इसका ये मतलब नहीं कि वो उसे अपने होटल में लेकर चले जाएं. उनका ऐसा करना खेल भावना के खिलाफ है.
टीम इंडिया का नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार
एशिया कप के फाइनल की प्रजेन्टेशन सेरेमनी के दौरान मोहसिन नकवी स्टेज पर तो मौजूद थे. मगर BCCI ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. BCCI उनकी जगह अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन से ट्रॉफी लेने को तैयार थी. इससे खफा होकर नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और टीम इंडिया के मेडल लेकर अपने होटल में चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना था कि भारतीय टीम को ट्रॉफी देने की जरूरत नहीं.
प्रेजेंटेशन समारोह बिना ट्रॉफी के ही खत्म हो गया और नकवी ट्रॉफी और भारतीय टीम के मेडल्स लेकर सीधे अपने होटल लौट गए। नकवी की इस बेशर्मी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। भारतीय टीम ट्रॉफी के इंतजार में वहीं खड़ी रही, लेकिन एसीसी प्रमुख बेशर्मी की हद पार कर वहां से निकल लिए। कुछ देर बाद कोई अधिकारी भी ट्रॉफी लेकर चला गया। बाद में यह बात सामने आई कि नकवी अपने साथ ट्रॉफी भी होटल ले गए।
भारतीय टीम ने स्टेज पर जश्न तो मनाया, लेकिन बिना ट्रॉफी के साथ। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा जैसे काल्पनिक ट्रॉफी लेते हुए स्लो स्टाइल में चलते हुए टीम के साथ पहुंचे और हाथ उठाकर जश्न मनाया। इसके बाद टीम ने फोटो सेशन भी करवाया। पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हुई कि उन्हें टीम इंडिया की जीत नहीं पची और खेल भावना की बात करने वाले चैंपियनों के साथ ऐसा किया।
BCCI ने सुनाई खरी खोटी
ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी के इस स्टैंड पर अब BCCI एक्शन के मूड में है. लेकिन, उससे पहले BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने खरी खोटी सुनाते हुए बताया कि भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से क्यों मना कर दिया? देवजीत साइकिया के मुताबिक भारत उस देश से युद्ध लड़ रहा है, जिससे ACC के चेयरमैन आते हैं. और, जिस देश का हमारे देश से युद्ध हुआ हो, वहां के प्रतिनिधि से हम ट्रॉफी नहीं ले सकते. यही वजह रही कि हमने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने हैरानी जताते हुए आगे कहा कि हमने ट्रॉफी लेने से इनकार किया, मगर इसका मतलब ये थोड़े ना है कि वो उसे लेकर अपने होटल में चले जाएंगे. उनका ये रवैया बर्दाश्त के बाहर है. जितनी जल्दी हो सके वो भारत को उसकी ट्रॉफी लौटा दें. फिलहाल हम यही चाह रहे हैं.
एक्शन लेने के मूड में BCCI
आखिर में मोहसिन नकवी के रवैए पर देवजीत साइकिया ने एक्शन लेने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्राइज डिस्ट्रिब्यूसन सेरेमनी में जो कुछ भी हुआ है, उसका BCCI अब कड़ा विरोध करने वाली है और उचित कार्रवाई की मांग करने वाली है.







