अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी और युवाओं के चहेते चार्ली किर्क का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृहराज्य एरिजोना पहुंच गया है। उनके ताबूत को एअरफोर्स टू से उनके ताबूत को पहुंचाया गया है। इस दौरान किर्क की पत्नी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद रहें। बता दें कि यह यात्रा उनके सम्मान और अंतिम विदाई के रूप में की गई।
इस यात्रा की एक तस्वीर भी सामने आई है। उड़ान के दौरान की तस्वीरों में चार्ली किर्क की पत्नी एरिका काले कपड़े पहने और अपने दो छोटे बच्चों को गोद में लिए, उषा वेंस के साथ हाथ पकड़कर कर चलते नजर आ रही हैं। जेडी वेंस और अन्य वर्दीधारी सैन्य कर्मियों ने झंडे से लिपटे ताबूत को विमान में चढ़ाने में भी मदद की।
बताया जाता है कि जेडी वेंस और चार्ली किर्की लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते की शुरुआत उस वक्त हुई जब जब फॉक्स न्यूज पर एक कार्यक्रम के बाद किर्क ने वेंस की तारीफ की थी।
बता दें कि पिछले साल किर्क ने सार्वजनिक रूप से वेंस को डोनाल्ड ट्रंप की उपराष्ट्रपति पद की पसंद बनाने की वकालत भी की थी। वहीं, वह अक्सर परिवार का भी हालचाल पूछते नजर आए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के दौरान वेंस ने किर्क को एक अच्छा दोस्त बताया था।
ट्रंप ने चार्ली की पत्नी से की फोन पर बात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क की पत्नी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने एरिका से बात की। हमारी लंबी बातचीत हुई और वह बिल्कुल टूट चुकी हैं, जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं…आरोपी को पकड़ने के लिए जांच में प्रगति हो रही है। मुझे लगता है वह एक जानवर है। एक पूरा जानवर। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसने जो किया वह शर्मनाक था। चार्ली किर्क एक महान व्यक्ति थे…हर मायने में, खासतौर पर युवाओं के लिए…हम उसे (अपराधी को) पकड़ लेंगे और उसके साथ उचित कार्रवाई करेंगे।”
अंतिम यात्रा: एयर फोर्स टू से फीनिक्स
चार्ली किर्क की मौत इस सप्ताह यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक ओपन-डिबेट कार्यक्रम के दौरान हुई। उन्हें अज्ञात हमलावर ने गोलियों से भून दिया। यह घटना ओरेम, यूटा में हुई, जो सॉल्ट लेक सिटी से लगभग 64 किलोमीटर दूर है। गुरुवार को सॉल्ट लेक सिटी से फीनिक्स तक की यह उड़ान विशेष सुरक्षा और राजकीय सम्मान के साथ हुई। उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी ऊषा वेंस और किर्क की पत्नी एरिका किर्क विमान से एक साथ उतरे। दोनों महिलाएं काले परिधान और धूप के चश्मे में थीं, जबकि वेंस एक गहरे रंग के सूट में दिखाई दिए।
सेना के जवानों ने उठाया ताबूत
एयर फोर्स टू से ताबूत उतारने के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने सेना के वर्दीधारी जवानों के साथ मिलकर किर्क के ताबूत को कंधा दिया। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। वेंस अपने दोस्त किर्क को अंतिम विदाई देते हुए भावुक हो गए।
वेंस और किर्क की दोस्ती
उपराष्ट्रपति वेंस ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा, “हमारी दोस्ती तब शुरू हुई जब मैं टकर कार्लसन के शो में आया और किर्क ने मुझे कॉल कर सराहना दी। उसी पल से हमारी दोस्ती गहरी होती चली गई।” वेंस ने यह भी याद किया कि किर्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए उन्हें उपराष्ट्रपति पद का आदर्श उम्मीदवार मानते थे और हमेशा उनके परिवार की खैरियत पूछते रहते थे।
चार्ली किर्क कौन थे?
चार्ली किर्क, Turning Point USA के सह-संस्थापक और CEO थे। यह एक प्रभावशाली युवा-केन्द्रित रूढ़िवादी संगठन है, जिसका मुख्यालय फीनिक्स, एरिज़ोना में स्थित है। उनकी हत्या से अमेरिकी राजनीतिक और शैक्षणिक जगत स्तब्ध है। किर्क का अंतिम संस्कार एरिज़ोना में उनके परिवार और समर्थकों की उपस्थिति में आगामी दिनों में किया जाएगा।
संदिग्ध की जानकारी देने पर एक लाख अमेरिकी डॉलर इनाम का एलान
वीडियो में संदिग्ध को सड़क पार करते और एक जंगली इलाके में जाते हुए भी देखा गया है। पुलिस ने उस जंगल से एक राइफल भी बरामद की है। पुलिस को शक है कि यह वही राइफल है, जिससे चार्ली किक की हत्या हुई। पुलिस ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय की इमारत पर संदिग्ध के हाथों के निशान और अन्य डीएनए सबूत मिले हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफबीआई ने शूटर की गिरफ्तारी में मददगार जानकारी देने वाले को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा भी की है और संदिग्ध सुरक्षा कैमरों की धुंधली तस्वीरें प्रसारित कीं हैं। इन तस्वीरों में संदिग्ध को काले रंग का लंबी बाजू का टॉप पहने, जिस पर ईगल और अमेरिकी ध्वज की तस्वीर है, धूप का काला चश्मा, गहरे रंग की बेसबॉल टोपी पहने और एक बैकपैक लिए हुए दिखाया गया है।
ट्रंप बोले- हत्या के मकसद के संकेत मिले
अधिकारियों ने अभी तक संदिग्ध की पहचान नहीं की है और न ही इस बात का खुलासा किया है कि चार्ली किर्क की हत्या किस मकसद से की गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें हत्यारे के मकसद के बारे में कुछ संकेत मिले हैं, लेकिन उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘हम आपको इसके बारे में बाद में बताएंगे।’ यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने जनता से मदद की अपील की और बताया कि जांचकर्ताओं को 7,000 से ज़्यादा सुझाव मिले हैं और 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। कॉक्स ने कहा, ‘हम अभी जनता की मदद के बिना अपना काम नहीं कर सकते।’
अमेरिका में चार्ली किर्क की हत्या से पहले ही आसन्न राजनीतिक संकट के संकेत मिलने लगे थे लकिन किर्क की हत्या इस आशंका को जन्म देती है कि देश और भी अधिक राजनीतिक हत्याओं के खतरनाक दौर में प्रवेश कर चुका है। बढ़ते ध्रुवीकरण और सार्वजनिक संवाद के रूखेपन ने साझा समझ के लिए बहुत कम जगह छोड़ी है। इसके कारण वामपंथी व दक्षिणपंथी हस्तियों को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाएं पहले ही बढ़ने लगी थीं, सोशल मीडिया पर वामपंथी पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि किर्क को वही मिला जिसके वे हकदार थे। दक्षिणपंथी दलों के समर्थक शोक जताने से आगे निकलते हुए हिसाब-किताब की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा कि देश गृहयुद्ध की कगार पर है। शिकागो विवि के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट पेप ने कहा, हम पिछले 4 वर्षों से अध्ययन कर रहे हैं और तब से हम किसी भी बिंदु की तुलना में अधिक कट्टरपंथी राजनीति-हिंसा के लिए समर्थन देख रहे हैं।







