रूस के पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है, जिसे 1952 के बाद सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है. भूकंप के तुरंत बाद रूस, जापान, अमेरिका (हवाई, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन) समेत कई देशों में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है. तेजी से उठती समुद्री लहरों ने रूस के बंदरगाह शहर सेवेरो-कुरील्स्क को चपेट में ले लिया है. सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा चुके हैं जबकि कई तटीय शहरों में बंदरगाह, होटल और हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं. जापान में भी तटीय इलाकों में लोगों को उच्च स्थानों की ओर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इधर भारत के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस भूकंप का फिलहाल भारत पर कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस भयानक भूकंप और सुनामी अलर्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी, आधिकारिक चेतावनियां और दुनिया भर से आ रहे विजुअल्स के साथ हम आपको यहां लाइव अपडेट्स के जरिए लगातार जानकारी दे रहे हैं.
पहले भूकंप के बाद अब तक 9 झटके लगे
रूस भूकंप : रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद इलाके में लगातार शक्तिशाली आफ्टरशॉक्स दर्ज किए जा रहे हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, पहले झटके के लगभग 45 मिनट बाद 6.9 तीव्रता का एक और भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कमचत्स्की से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में आया, वहीं इसके कुछ मिनट बाद 6.3 तीव्रता का एक और झटका वेल्युचिंस्क से 131 किमी दूर दर्ज किया गया. अब तक कुल 9 और झटके (5.4 से 5.8 तीव्रता के बीच) इसी क्षेत्र में महसूस किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
रूस के कामचटका में आपातकाल की घोषणा! जापान और अमेरिका भी एक्शन मोड में
रूस ने कामचटका में आपातकाल की घोषणा की है. इसके अलावा सुनामी की खतरे को देखते हुए जापान और अमेरिका में लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया, क्योंकि बड़े भूकंप से प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
रूस में भूकंप पर अब तक क्या है जानकारियां
रूस में भूकंप लाइव न्यूज: रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता वाले भूकंप ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. भूकंप के बाद न सिर्फ रूस, बल्कि जापान, अमेरिका, हवाई, फिलीपींस और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में तेज लहरों ने तबाही मचाई है, सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और कई देशों में आपात स्थिति के तहत बंदरगाह, हवाईअड्डे और होटल खाली कराए गए हैं.
अब तक की बड़ी बातें:
- रूस के सुदूर पूर्व में 8.8 तीव्रता का भूकंप, केंद्र कामचटका प्रायद्वीप से 133 किमी दूर समुद्र में था.
- सेवेरो-कुरील्स्क में सुनामी लहरों ने तटीय इलाकों को डुबोया, तीन लहरें आईं जिनमें से तीसरी सबसे शक्तिशाली थी.
- रूस के तटीय कस्बों में जहाज बह गए, बंदरगाह से 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
- जापान में 3 मीटर तक की सुनामी की चेतावनी, कई तटीय शहरों से लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में भेजा गया.
- हवाई में 10 फीट तक की लहरों की चेतावनी, डिज्नी रिजॉर्ट समेत कई होटल खाली कराए गए, स्कूलों में टूरिस्टों को शिफ्ट किया गया.
- कैलिफोर्निया, अलास्का और पूरे अमेरिकी वेस्ट कोस्ट पर अलर्ट, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को में समुद्री किनारों से दूरी बनाए रखने का आदेश.
- फिलिपींस, इंडोनेशिया और चीन के पूर्वी तट पर भी चेतावनी, हालांकि अभी तक अधिकतर जगह लहरें 1 मीटर से कम की रही हैं.
- रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कैमचात्स्की शहर में बिजली गुल, मोबाइल सेवा बाधित, कई इमारतों को नुकसान.
- फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से कर्मचारियों को हटाया गया, जापान की सरकार सतर्क, फिलहाल कोई रिसाव नहीं.
- हवाई के सभी बंदरगाह बंद, यूएस कोस्ट गार्ड ने सभी जहाजों को समुद्र में ही रुकने का आदेश दिया.
रूस में भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों ने तटीय शहर को डुबोया
रूस में भूकंप से तबाही लाइव: रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है, जिसके बाद रूस, जापान और अमेरिका में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए भयावह वीडियो में जहां इमारतें हिलती नजर आईं, वहीं सेवेरो-कुरील्स्क तटीय इलाके में सुनामी की पहली लहरें टकराती दिखीं. रूस के आपातकाल मंत्रालय ने पुष्टि की है कि देश के पूर्वी तट पर एक बंदरगाह शहर सुनामी के पानी से जलमग्न हो गया है.
अमेरिकी तटरक्षक बलों ने संभाला मोर्चा, बंदरगाहों को खाली करने का दिया निर्देश
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी तटरक्षक बल ने सभी कॉर्मशियल जहाजों को हवाई के बंदरगाहों को खाली करने का निर्देश दिया है और सुनामी की चेतावनी हटाए जाने तक किसी भी जहाज के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
खाली करवाया गया फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट
2011 में आई सुनामी ने जापान के फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को नुकसान पहुंचाया था. इसी वजह से अब प्लांट को खाली करवा दिया गया है.
अमेरिका में कई जगह पर सुनामी का खतरा
अमेरिका के समोआ, एटार्टिका, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, फिजी, गुआम, गुआटेमाला, होलैंड एंड बेकर, इंडोनेशिया, जार्विस आइलैंड और कोस्टा रिका सुनामी की चपेट में आ सकते हैं.
जापान के होक्काइदो में भयानक लहरें
रूस भूकंप सुनामी लाइव न्यूज: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के पास आए 8.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद बुधवार को जापान के होक्काइदो तट पर विशाल सुनामी लहरें पहुंचती दिखीं. जापान की मौसम एजेंसी ने तटीय क्षेत्रों में तीन मीटर (10 फीट) तक ऊंची लहरों की चेतावनी देते हुए देश के पूर्वी समुद्री तट के बड़े हिस्से को खाली कराने का आदेश दिया. 2011 की तबाही को याद दिलाते हुए कई शहरों में सुनामी सायरन बजाए गए और लोगों से तुरंत ऊंचे स्थानों की ओर जाने को कहा गया. कामचटका और रूस का यह क्षेत्र ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जो भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
रूस भूकंप सुनामी लाइव न्यूज: हवाई द्वीप समूह में सुनामी के खतरे के बीच अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी वाणिज्यिक जहाजों को बंदरगाहों से हटने और किसी भी नए जहाज के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. कोस्ट गार्ड के ओशिनिया डिस्ट्रिक्ट ने बयान में कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, हवाई के सभी बंदरगाहों को जहाजों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और सभी आने वाले जहाजों को समुद्र में ही रुके रहने को कहा गया है.
भूकंप से किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त
रूस में भूकंप के झटके: रूस के सुदूर पूर्व में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से कमचटका प्रायद्वीप में एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा, हालांकि राहत की बात यह रही कि उस वक्त कोई बच्चा अंदर मौजूद नहीं था. स्थानीय आपातकालीन मंत्री सर्गेई लेबेडेव ने पुष्टि की कि कोई घायल नहीं हुआ.
हवाई के माउई द्वीप पर छुट्टियां मना रहीं मौसम विज्ञानी लॉरा बुचटेल ने बुधवार तड़के 1:30 से 2 बजे के बीच सुनामी अलर्ट बजने के बाद अफरातफरी का हाल बयां किया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘यह कोई अलर्ट नहीं था, यह असली खतरा था. रिसॉर्ट के स्टाफ तक घबराए हुए थे.’ बुचटेल समेत सैकड़ों लोग जल्दबाजी में सामान समेटकर बाहर निकले, लेकिन सड़कों पर भारी जाम लग गया. अधिकारियों ने लोगों को ऊंचाई की ओर जाने और समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है. अनुमान है कि लहरें 1 से 3 मीटर ऊंची हो सकती हैं. बुचटेल ने कहा कि स्थानीय लोग और पर्यटक चेतावनी को गंभीरता से ले रहे हैं और इंधन भरवाकर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं.







