ईरान ने अमेरिकी हमले के जवाब में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिकी हवाई हमले में परमाणु स्थलों को निशाना बनाए जाने के बाद ही ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला बोला है। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश की है, जिससे तेल अवीव समेत दूसरे प्रमुख इजरायली शहरों में धमाके सुने गए है। ईरान ने कहा है कि उसने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट और दूसरे इजरायली शहरों को निशाना बनाकर हमला किया है। इजरायली रेस्क्यू सेवाओं ने बताया कि ईरान की मिसाइलों की बौछार से कम से कम 11 इजरायली घायल हुए हैं।
ईरानी मिसाइल हमले के चलते तेल अवीव, हाइफा, नेस जियोना, रिशोन लेजियन समेत मध्य और उत्तरी इजरायल के हिस्सों में सायरन बजने लगे और विस्फोट की आवाजें सुनी गईं।
सभी विकल्प खुले हैं’- ईरान
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ईरान को अपने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमलों के खिलाफ जवाब देने का पूरा वैध अधिकार है. हम अपनी संप्रभुता, हितों और जनता की रक्षा के लिए सभी विकल्प खुले रखते हैं.’ अरागची ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का खुला उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे कहा, ‘आज सुबह जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि इसके दूरगामी और खतरनाक परिणाम होंगे. हर एक संयुक्त राष्ट्र सदस्य को इस गैरकानूनी और आपराधिक हरकत पर चिंता होनी चाहिए.’
खामेनेई बंकर में छिपे, क्या टीवी पर देंगे धमकी
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आमतौर पर ऐसे असाधारण हालात में राष्ट्र को संबोधित करते हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई इस समय एक अज्ञात बंकर में हैं, और उनकी सभी इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन लाइनों को बंद कर दिया गया है, ताकि उनकी लोकेशन को ट्रैक न किया जा सके और किसी संभावित हमले से बचाया जा सके. सुरक्षा कारणों से उनसे संपर्क भी बेहद सीमित और मुश्किल हो गया है. जब तक वह सामने नहीं आते, तब तक ईरान की सरकारी और निर्णायक प्रतिक्रिया स्पष्ट नहीं हो पाएगी.
इजराइल पर 40 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, ईरान ने 40 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर दागी हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा अकेला हमला माना जा रहा है. कई स्थानों पर मिसाइलों के गिरने की खबर है और राहत दल वहां पहुंचकर घायलों की तलाश कर रहे हैं.
ईरान ने इजरायल पर बोला हमला
अमेरिका के हमले से ईरान भड़क गया है. एक बार फिर उसने इजरायल पर अटैक शुरू कर दिया. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला शुरू हो चुका है. यह पहली बार है जब बीते 24 घंटे में ईरान ने सीधे मिसाइल लॉन्च किए हैं. तेल अवीव में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
अमेरिका के बड़े शहर हाई अलर्ट पर
अमेरिका में ईरान के हमले की आशंका अब घरेलू जमीन तक पहुंच गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि ईरान कई रास्तों से जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जिसमें उसकी नेवल ताकत से स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज को बंद करना भी शामिल है. इसके बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को जैसे प्रमुख अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. एयरपोर्ट्स, सैन्य अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मिडिल की जंग अब अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. ईरान और इजराइल की टकराव की आग में अब अमेरिका भी खुलकर कूद चुका है. अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर इतिहास का सबसे सफल सैन्य हमला किया है. ट्रंप ने कहा, ‘FORDOW IS GONE.’ यानी फोर्डो अब अस्तित्व में नहीं रहा. इससे भड़के ईरान ने अब पलटवार शुरू कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश शुरू कर दी है. तेल अवीव में सायरन बज रहे हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने लोगों से सुरक्षित रहने को कहा है. इस हमले में अमेरिका ने पहली बार अपनी सबसे ताकतवर बम तकनीक GBU-57A यानी ‘बंकर बस्टर’ का इस्तेमाल किया. 13,600 किग्रा वजनी ये बम इतने घातक थे कि 60-90 मीटर गहराई में बनी फोर्डो की न्यूक्लियर साइट भी ध्वस्त हो गई. हमला करने आए 6 B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने कुल 12 बंकर बस्टर गिराए, जबकि एक B-2 ने नतांज पर 2 और बम बरसाए. वहीं अमेरिकी नौसेना की पनडुब्बियों ने नतांज और इस्फहान पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागीं. ट्रंप ने कहा, ‘ईरान मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा आतंकी समर्थक है. हमने ताकत दिखाई, अब वक्त है शांति का.’ लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया इससे कहीं ज़्यादा विस्फोटक रही. रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा, ‘अब हमारे लिए युद्ध शुरू हो चुका है. उन्हें जहां देखो, मार दो.’ खामेनेई के प्रतिनिधि ने भी कहा, ‘बहरीन में अमेरिकी नौसेना पर हमला करो और हॉर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर दो.’