अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले को लेकर मंत्री राम मोहन नायडू आज बैठक करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार ये बैठक सुबह 10:30 मंत्रालय में होगी. इस दौरान मंत्री एयर सेफ्टी को लेकर रिव्यू मीटिंग करेंगे . अब विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है, जिससे हादसे की असली वजहों की गुत्थी सुलझेगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.’ हादसे में मृतकों का आंकड़ा अब 265 से बढ़कर 274 हो गया है. इसमें विमान यात्रियों के अलावा 33 अन्य लोग भी शामिल हैं. ग़ैर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 220 शव के DNA परीक्षण के लिए सैंपल ले लिया गया है. मृतकों के परिजनों को डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद शव को दिया जाएगा. विमान यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग और MBBS छात्र मारे गए है
दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की पैसेंजर फ्लाइट एआई 171 गुरुवार दोपहर क्रैश हो गई. इसमें चालक दल के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है. गुरुवार दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, हवाई अड्डे के बाहर स्थित एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और उसमें आग लग गई. विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां से वह दुर्घटना स्थल गए और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली.
इसके बाद, वह अहमदाबाद के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की. अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे.
विमान के मलबे का निरीक्षण कर रहीं टीमें
एनएसजी, एनडीआरएफ, वायुसेना, एफएसएल, अग्निशमन बचाव बल, एएआईबी, डीजीसीए और सीआईएसएफ की टीमें अहमदाबाद में डॉक्टरों के छात्रावास की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के लंदन जाने वाले विमान के मलबे का निरीक्षण कर रही हैं।
संजय राउत ने उठाए सवाल
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, ‘मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन अहमदाबाद में उड़ान भरने के 30 सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान मामले ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्या किसी दुश्मन देश द्वारा विमान के सिस्टम पर कोई साइबर हमला किया गया था, क्योंकि वे अपने साइबर हमलों से हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं? जब यह बोइंग डील हुई थी, तब भाजपा इसके खिलाफ थी और उस समय प्रफुल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे। लोग अब हवाई यात्रा करने से डरते हैं। विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव महत्वपूर्ण है। अहमदाबाद के रखरखाव का ठेका किसके पास है? इसके लिए अहमदाबाद को ही क्यों चुना गया? अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के साथ दुर्घटना क्यों हुई? विमान के मलबे पर जिस तरह से मंत्री व्यवहार कर रहे थे, वह वाकई दुखद है।’
दोपहर 1.30 बजे मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और मीडिया को हादसे के बारे में जानकारी देगा।
उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति का गठन
इससे पहले सरकार ने 12 जून को अहमदाबाद से गैटविक एयरपोर्ट (लंदन) के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति का गठन किया है, जिसमें 241 लोग मारे गए थे। समिति मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश सुझाएगी। समिति की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे और इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और विमानन विशेषज्ञों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।







