बिहार के समस्तीपुर में एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में कार्यरत सरोज सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड गोलीबारी हुई. पुलिस सरोज सिंह के घर की तलाशी ले रही है.
जानकारी के अनुसार इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं. सरोज सिंह बिहार पुलिस में कार्यरत हैं, लेकिन फिलहाल निलंबन पर हैं. बताया जा रहा है कि सरोज सिंह आपने इलाके के दबंग पुलिस अफसर हुआ करते हैं. बिहार पुलिस महकमे के सीनियर अधिकारियों को सरोज सिंह के गलत कारनामों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया था.
सरोज सिंह ने किया सरेंडर
वहीं बिहार पुलिस मकहमे को यह भी लीड मिली कि सरोज सिंह के घर पर अवैध रूप से कई हथियार रखे गए हैं, जिसके बाद आज STF की टीम ने रेड मारी. रेड के दौरान एसटीएफ को सरोज सिंह के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. हालांकि इस दौरान रेड शुरू होते ही पहले सरोज की तरफ फायरिंग की गयी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. थोड़ी देर बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग के सामने सरोज सिंह हार मान गए और STF पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
दोनों ओर से कई राउंड की गई फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सरोज सिंह के समर्थकों ने फायरिंग की। इसके जवाब में STF की ओर से भी फायरिंग की गई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है।
छापेमारी में STF टीम के साथ पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी और बिहार पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं।
दबंग पुलिस अफसर वाली छवि
सरोज सिंह बिहार पुलिस में ASI हैं, फिलहाल सस्पेंड हैं। बताया जाता है कि सरोज सिंह की अपने इलाके में दबंग पुलिस अफसर वाली छवि है।
बिहार पुलिस महकमे के सीनियर ऑफिसर्स को सरोज सिंह के गलत कामों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया था।






