कटिहार के मनिहारी में पोस्टेड लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने रेड की है। कटिहार में उनके सरकारी ऑफिस, र्मिचाबाड़ी इलाके में सर्किट हाउस के पास उनके किराए के घर में ये कार्रवाई चल रही है।
इसके अलावा पटना के शास्त्रीनगर की AG कॉलोनी में आरध्या मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रेड चल रही है। यूपी के प्रयागराज सदर स्थित देव प्रयागम ऐरोबो संगम वाटिका के हाउस नंबर 144 में भी छापेमारी चल रही है। यह घर भी श्वेता का ही है। टीम को श्वेता इसी घर पर मिली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्वेता मिश्रा पर गैर कानूनी और नाजायज तरीके से 80 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपने थाने में श्वेता मिश्रा के खिलाफ अनुपातहीन आय का मामला दर्ज किया है.
दाखिल-खारिज के आवेदन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
14 साल से कटिहार में पोस्टेड हैं श्वेता
श्वेता मिश्रा के खिलाफ SVU ने आय से अधिक संपत्ति की FIR दर्ज की है। वे साल 2011 से इस पद पर हैं। इनके खिलाफ राज्य सरकार को गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मामला SVU को सौंपा गया।
80 लाख ज्यादा संपत्ति की मालिक
टीम बनाकर एजेंसी ने श्वेता मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू की। इसी जांच में पता चला कि सरकार से मिलने वाली सैलरी के अलावा श्वेता मिश्रा ने बड़े स्तर पर काली कमाई की है।
जो वैध आमदनी से 84.34 प्रतिशत ज्यादा है। जब उसका आकलन किया गया तो इनके पास 80 लाख 11 हजार 659 रुपए से अधिक की संपत्ति मिली।
इसके बाद जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया। फिर कोर्ट से इनके ठिकानों को सर्च करने के लिए वारंट हासिल किया। इसके बाद आज अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की।