ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 20 नहीं, बल्कि 28 ठिकानों को तहस-नहस किया था। यह खुलासा खुद पाकिस्तान ने अपने डोजियर में किया है। पाकिस्तान में एक आधिकारिक डोज़ियर से खुलासा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई और ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनका ज़िक्र भारतीय वायुसेना या सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) ने पिछले महीने की एयरस्ट्राइक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग्स में नहीं किया था।
पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘बुनियान उन मर्सूस’ पर तैयार किए गए डोज़ियर के अनुसार, भारत ने कम से कम 8 अतिरिक्त ठिकानों पर हमला किया, जिनका आधिकारिक तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था। इस डोज़ियर में जिन स्थानों को दिखाया गया है, उनमें पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर शामिल हैं।
पाकिस्तान की खुल गई कलई
पाकिस्तान के डोजियर ने उसे हुए नुकसानों की खुद ही कलई खोल दी है। इससे साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जमकर पाकिस्तान में तबाही मचाई थी। भारतीय सेना ने जितना ब्रीफिंग में बताया था, उससे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पाकिस्तान ने युद्धविराम की अपील क्यों की। यह इस्लामाबाद के उन दावों को भी खंडित करता है जिसमें उसने भारत को भारी नुकसान पहुंचाने की बात कही थी।
पाकिस्तान के कई एयरबेस हुए तबाह
भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. उसने नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान और सरगोधा समेत कुल 11 एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की थी. हाल ही में मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट इमेज जारी की थी. इसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को हुए नुकसान का खुलासा हुआ था.
पाक सेना की एंट्री के बाद और बड़ा हुआ ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण केंद्र सहित नौ जगहों पर कार्रवाई की थी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. वहीं पाक सेना की एंट्री के बाद ऑपरेशन ने और बड़ा रूप ले लिया.
भारत ने क्यों किया था ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बदले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह बदले की कार्रवाई की थी। पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीय मारे गए थे। भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके और पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जब बदला लेने का प्रयास किया तो भारत ने पाकिस्तान के आर्मी बेस पर बड़े पैमान पर हमला किया।







