इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। हर कोई इस खिताबी मुकाबले के लिए उत्साहित है क्योंकि 2022 के बाद पहली बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। इस सब से ऊपर यह है कि ये दोनों टीमें 18 साल से अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में हैं। किसी एक का आज सपना पूरा होने वाला है।
बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस पूरे सीजन कमाल का रहा है। आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में पंजाब को हराया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी जबकि पंजाब ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक फाइनल की उम्मीद है।
बेंगलुरु और पंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 18 मैच आरसीबी तो 18 मैच ही पीबीकेएस ने जीते हैं। दोनों टीमों ने बराबर मैच जीते हैं। आंकड़ों की माने तो दोनों टीमों के बीच हमेशा से जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है और फाइनल कोई भी जीत सकता है, कोई टीम फेवरेट नहीं है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। आरसीबी ने 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
पंजाब 11 तो आरसीबी 9 साल बाद फाइनल में आई
पंजाब किंग्स ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया है। पिछली बार 2014 में उन्होंने केकेआर के साथ फाइनल खेला था। पंजाब सिर्फ दूसरी बार ही आईपीएल फाइनल खेल रही है। दूसरी ओर आरसीबी का यह चौथा आईपीएल फाइनल है। बेंगलुरु ने अपमा आखिरी आईपीएल फाइनल 9 साल पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था।
अय्यर के पास लगातार दूसरी बार आईपीएल जीतने का मौका
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास लगातार दूसरी बार बतौर खिलाड़ी और कप्तान आईपीएल जीतने का मौका है। उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल का खिताब जिताया था। वहीं इस साल पंजाब किंग्स के साथ वह यह कारनामा कर सकते हैं।
आईपीएल फाइनल से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़.
अहमदाबाद में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले का रोमांच चरम पर है. शहर का सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ है. पिछले तीन दिनों में यहां जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. लोग बड़ी संख्या में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.
31 मई को रिकॉर्ड 43,000 लोग पहुंचे एयरपोर्ट
31 मई को हुए एलिमिनेटर मुकाबले से पहले एयरपोर्ट पर करीब 43,000 यात्री पहुंचे. कुल 305 नियमित फ्लाइट्स और 20 चार्टर्ड विमानों ने इस दिन एयरपोर्ट पर उड़ान भरी या उतरी. आम दिनों में जहां करीब 37,000 यात्री आते हैं, वहां इस दिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही. रविवार को भी कुछ कम नहीं था – 41,300 यात्रियों की आवाजाही और 30 चार्टर्ड फ्लाइट्स ने माहौल को और गरमाया.
फाइनल से पहले ही शहर में क्रिकेट महोत्सव जैसा माहौल
सोमवार को IPL फाइनल की तैयारी में पूरा शहर डूबा रहा. शाम 6 बजे तक 40,000 से ज्यादा यात्री और 250 से अधिक उड़ानों का संचालन हुआ. साथ ही गर्मियों की छुट्टियों के कारण भी यात्री संख्या में इजाफा देखा गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज फाइनल मैच के चलते अहमदाबाद एक बार फिर क्रिकेट का बड़ा मंच बन गया है.
होटल और रेस्टोरेंट्स में जबरदस्त बिजनेस
एयरपोर्ट ही नहीं, होटल इंडस्ट्री भी आईपीएल से खूब मुनाफा कमा रही है. शहर के फाइव स्टार होटल से लेकर बजट होटलों तक में 85% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. क्रिकेट फैंस की आमद से रेस्टोरेंट्स और स्थानीय खानपान की दुकानों में भी रौनक बढ़ गई है. बाहर से आए दर्शक खाने-पीने और घूमने-फिरने में भी खूब खर्च कर रहे हैं.
टिकटों की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर
आईपीएल फाइनल की टिकटों की भारी डिमांड के बीच कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं. रविवार को पुलिस ने तीन लोगों को फाइनल मुकाबले की टिकटें महंगे दामों पर बेचते हुए पकड़ा. पहला मामला नरेंद्र मोदी स्टेडियम के गेट नंबर 1 के पास से आया, जहां एक युवक और युवती टिकट बेचते पकड़े गए. उनके पास 2,500 रुपये की 8 टिकटें थीं. दूसरा मामला कॉमर्स सिक्स रोड्स का था, जहां एक व्यक्ति 1,500 और 2,000 रुपये की टिकटें 5,000 और 6,000 रुपये में बेचता मिला.
गुजरात पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज
तीनों लोगों के खिलाफ गुजरात पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम दर्शकों को परेशानी न हो और खेल का मजा खराब न हो.