भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के अपने दो विधायकों – एस टी सोमशेखर और ए शिवराम हेब्बार को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बताया कि दोनों विधायकों को उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने लंबे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है. एसटी सोमशेखर कर्नाटक विधानसभा में यशवंतपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं और ए शिवराम हेब्बार येल्लापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने हेब्बार को एक आधिकारिक चिट्ठी भी भेजी है. उसके मुताबिक, यह बड़ा कदम पार्टी अनुशासन के बार-बार उल्लंघन की वजह से उठाया गया है. चिट्ठी में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.







