जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 4 पर्यटक घायल हो गए. ये गोलीबारी पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई है. सुरक्षा बल इलाके में वापस आ गए हैं. सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गोलीबारी में 4 लोग घायल हुए हैं. अभी भी सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये पर्यटक राजस्थान से आए थे. ये एक टूरिस्ट इलाका है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में धीरे-धीरे लोग इलाके में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.







