IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु दो जीत से 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, गुजरात दो मैच में एक जीत से 2 अंक के लेकर चौथे स्थान पर है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
साईं सुदर्शन IPL 2025 के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्हें कप्तान चुन सकते हैं। वहीं विराट कोहली RCB के टॉप स्कोरर हैं उन्हें उप कप्तान चुन सकते हैं।
विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। जोस बटलर
- जोस बटलर IPL 2025 के खेले दो मैच में 163.16 की स्ट्राइक से 54 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक से 359 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक भी शामिल है।
- फिल सॉल्ट IPL 2025 के खेले दो मैच में 187.23 की स्ट्राइक से 88 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 12 मैच में 182.01 की स्ट्राइक से 435 रन बनाए हैं।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और रजत पाटीदार को चुन सकते हैं।
- विराट कोहली IPL 2025 के खेले दो मैच में 136.36 की स्ट्राइक से 90 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 15 IPL मैचों में 154.70 की स्ट्राइक से 741 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा है।
- रजत पाटीदार IPL 2025 के खेले दो मैच में 177.08 की स्ट्राइक से 85 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 15 IPL मैचों में 177.13 की स्ट्राइक से 395 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 अर्धशतक भी जड़ा है।
- शुभमन गिल IPL 2025 के खेले 2 मैच में 173.17 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 71 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 147.40 की स्ट्राइक से 426 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।
- साईं सुदर्शन IPL 2025 के खेले 2 मैच में 167.07 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 137 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 141.29 की स्ट्राइक से 527 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।







