मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत आज (14 फरवरी) जहानाबाद और अरवल का दौरा करेंगे. सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल धरहरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड की अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचेंगे. यहां 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.
सीएम की यात्रा में कोई कमी नहीं रह जाए इसको लेकर जहानाबाद और अरवल का जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय और अरवल के डीएम कुमार गौरव ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
अरवल में बेलखरा बाजार को रंग-रोगन कर चमका दिया गया है. महावीर गंज में हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सीएम चेक डैम, डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ-साथ खेल मैदान सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद के काको प्रखंड के धरहरा में बने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा काजीसराय में बने नए विद्यालय भवन, खेल मैदान सहित कई पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. बालिका आवासीय विद्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है.
क्या कहती हैं जहानाबाद की डीएम?
डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं. सीएम नीतीश कुमार जिले में दो सौ करोड़ से अधिक की राशि की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद वह शहर के राजाबाजार रेलवे अंडरपास एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे.
डीएम ने कहा कि निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. तीन बजे के बाद वह पटना के लिए रवाना होंगे. सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव किए गए हैं.
धरहरा में बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद के काको प्रखंड के धरहरा में बने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा काजीसराय में नए विद्यालय भवन, खेल मैदान और कई पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
डीएम का बयान
जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम नीतीश कुमार जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शहर के राजाबाजार रेलवे अंडरपास और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और फिर तीन बजे के बाद पटना के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम –
सुबह 10:00 बजे पटना से रवाना होकर, मुख्यमंत्री सबसे पहले अरवल पहुंचेंगे, जहां वे सलूइस गेट योजना का उद्घाटन करेंगे और उसका निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बेलसर छठ घाट और डिग्री कॉलेज का उद्घाटन तथा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का निरीक्षण भी करेंगे। अरवल में वे बस स्टैंड बनने वाली जगह का भी निरीक्षण करेंगे।
अरवल के बाद मुख्यमंत्री जहानाबाद के लिए रवाना होंगे। वहां वे अत्यंत पिछड़ा बालिका उच्च विद्यालय के आवासीय परिसर का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। साथ ही, राजा बाजार स्थित आरओबी और बैडमिंटन स्टेडियम के लिए आरक्षित जगह का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे और वहां लगे स्टॉलों का भी अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद में अरवल और जहानाबाद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें दोनों जिलों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी। जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का ऑनस्पॉट निपटारा भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस यात्रा में अरवल और जहानाबाद के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है, जिससे इन जिलों के विकास को नई दिशा मिलेगी।