बिहार के छपरा और सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा में एक बार फिर जहरीली शराब कांड की आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड से मौत का मामला सामने आया है. छपरा जिले के मशरख में बीते 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं दो लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है. इसके अलावा सीवान जिले के भगवानपुर थाना इलाके के माघर गांव में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मरने की सूचना है। जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम इब्राहिमपुर गांव रवाना हो गयी है. एसपी कुमार आशीष मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि इब्राहिमपुर गांव में शराब पीने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. यह मामला मसरख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
सीवान में छह मृतकों का नाम सामने आया
सीवान में भगवानपुर थाना क्षेत्र के दो गांव मगरी और बाइस कट्ठा गांव में कई लोगों की मौत की जानकारी आ रही है। जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई है, लेकिन मृतकों के यह नाम सामने आए हैं- (1) कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह 40 वर्ष (2) रामेंद्र सिंह 30 वर्ष (3) माघर पोखरा के संतोष महतो उम्र 35 वर्ष (4) मुन्ना 32 (5) बृज मोहन सिंह (6) भगवानपुर हाट थाने के माघर निवासी गंगा साह के पुत्र मोहन साह।
सारण जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार सारण जिले के मसरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलावटी शराब पीने से इब्राहिमपुर गांव के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मृत्यु होने की सूचना मिली है। दो अन्य व्यक्तियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के चिकित्सक कर रहे हैं। पुलिस टीम एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के संबंध में जांच कर रही है। मशरक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उक्त दोनों युवकों को छपरा स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। साथ ही नियमों का पालन करते हुए अन्य कार्यवाही की जा रही है।
सारण में घटना मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुई है, जो सीवान जिले के भगवानपुर हाट और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की सीमा पर है। जहरीली शराब पीने से मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी लतीफ मियां के 30 वर्षीय पुत्र इस्लामुद्दीन अंसारी की मौत हुई है। आलम अंसारी के 29 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी और रियाज अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी का इलाज चल रहा है। दोनों युवकों से पुलिस शराब के मंगाने, पीने और बीमार होने तक के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मसरख के इब्राहिमपुर काइया टोला में शराब पीने से तीन लोगों के बीमार होने के की बात सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो बीती रात हो गई है. मृतक का नाम इस्लामुद्दीन है जो लतीफ मियां का बेटा बताया जा रहा है. वहीं बीमार लोगों में शमशाद और और मुमताज अंसारी का नाम शामिल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था, जिसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी और सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना सामने आने के बाद सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर है और अस्पताल में डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया. बताया इब्राहिमपुर इलाका सीवान जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है. सभी बीमार लोग मजदूर तबके के हैं. शराब कहां से आया इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. लेकिन, बीमार लोगों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात डॉक्टर को बताई है जिसके बाद डॉक्टरों ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के सिंपटम पर इलाज शुरू कर दिया है.
वहीं बिहार के सीवान जिले में भी संदिग्ध स्थिति में 2 लोगों की मौत की खबर मिली है. वहीं 2 लोगों की हालात गंभीर है. सीवान पुलिस 2 लोगों की मौत के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मघड़ी और 22 कट्ठा गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद छपरा और सिवान की पुलिस अलर्ट पर है और प्रभावित इलाकों में छापेमारी चल रही है. बता दें, छपरा के मसरख में पहले भी शराब कांड हुआ था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
छपरा के डीएम अमन समीर ने एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के बीमार होने की खबर मिलने की बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा है कि शराब से मौत की पुष्टि के बाद ही कुछ भी कहना सही होगा. वहीं एसपी ने कहा है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. प्रभावित इलाके में पुलिस की टीम पहुंच गई है जानकारी मिली है. लेकिन, घटना की असली वजह की जांच के बाद ही कुछ भी कहना संभव होगा.