बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल सुपौल में कोसी बराज पर एक यात्री सवार बस रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कोसी बराज के गेट नंबर 34-35 पर गुरुवार की संध्या यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बराज में जा गिरी है. जानकारी अनुसार बस में कुल 20 यात्रियों को बाहर निकाला गया है और उन्हें बचाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
मौके पर पहुंची जिला पुलिस कार्यालय सुनसारी प्रमुख बिपिन रेग्मी ने बताया कि नदी में गिरी बस से 20 लोगों को बचाया गया और इलाज के लिए भेजा गया है. यह बस विराटनगर से उदयपुर के गायघाट जा रही थी, जिसका बस नंबर 1 बी 4601 हैं जो कोशी बराज ब्रिज के गेट नंबर 34- 35 के बीच नदी में गिर गई. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बस में कितने यात्री सवार थे. एसपी रेग्मी ने बताया कि नदी में गिरी बस को निकालने की कोशिश की जा रही है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सप्तरी के मुख्य जिला अधिकारी मेख बहादुर मगराती ने कहा कि बस में सवार 20 लोगों को बचाया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. मौके पर मौजूद ड्राइवर और अन्य यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि बस में केवल 20 यात्री ही थे. बचाए गए सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ यात्रियों को मामूली चोटों के कारण उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.