बिहार के मधुबनी और पटना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ED की टीम रेड मारने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी के झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS अधिकारी संजीव हंस के 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के झंझारपुर स्थित गंगापुर समेत पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ED की अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग ACT के तहत ED ने पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.
स्थानीय लोगों की माने तो सुबह 5 बजे टीम पहुंची थी। वहीं रेड को लेकर स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा ईडी की टीम उनके पटना और पुणे आवास पर भी सुबह में रेड के लिए पहुंची है। सूत्रों की माने तो गंगापुर आवास पर गुलाब यादव फिलहाल मौजूद नहीं है। उनकी पत्नी और एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव और उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव से टीम पूछताछ कर रही है।








