फैंस को एक बार फिर टी20 का रोमांच दिखने वाला है. इस बार देश के युवा सितारे जिम्बाब्वे में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया को विपक्षी टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का आगाज आज (6 जुलाई) से हो रहा है. पहले मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पहले टी20 मुकाबले में चलता है तो वह देश के 6 धुरंधरों को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.
दरअसल गिल के नाम टी20 फॉर्मेट में फिलहाल 335 रन दर्ज हैं. उनके बल्ले से आज 65 रन निकलते हैं तो वह देश के लिए टी20 में 400 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
इसके अलावा वह तिलक वर्मा (336), रिंकू सिंह (356), दीपक हूडा (368) संजू सैमसन (374), अजिंक्य रहाणे (375) और वीरेंद्र सहवाग (394) को सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.
शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 14 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 14 पारियों में 25.77 की औसत से 335 रन निकले हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 126 रन की है. यहां वह 147.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.
शुभमन के साथ ऋतुराज या अभिषेक, कौन करेगा ओपनिंग?’
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारत की युवा ब्रिगेड एक नए दौर की शुरुआत करेगी। भारत में टी20 विश्व कप की जीत के सतत जारी जश्न के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब के अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के रियान पराग इस सीरीज के जरिये डेब्यू करते दिखे सकते हैं। इसके अलावा हर्षित राणा का भी डेब्यू हो सकता है।
रोहित और कोहली की कमी खलेगी


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ऋतुराज


