लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. आम चुनाव के लिए दूसरे दौर के मतदान में केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीटों, मध्य प्रदेश की छह सीटों और पांच-पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. असम और बिहार में, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन सीटें, और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी है. वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा की आग धधक उठी है. यहां BJP-TMC के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है.
PM मोदी ने लोगों से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की और कहा ‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!’
राहुल बोले- आपका वोट तय करेगा कि…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट में कहा ‘मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें.’
वोटिंग के बीच बंगाल में फिर हिंसा
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा की खबर है. बंगाल के बालूरघाट में में टीएमसी और भाजपा वर्कर्स में झड़प हुई है. भाजपा ने टीएमसी पर मारपीट करने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. भाजपा ने मारपीट का वीडियो भी जारी किया है और भाजपा नेता मजूमदार की पुलिस के साथ भी झड़प हुई है.
मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के लगे नारे
पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है. मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए. सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं.
इससे पहले, दूसरे चरण के मतदान में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने की उम्मीद थी. हालांकि, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान पुनर्निर्धारित किया गया है. बैतूल में अब तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.







