पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना सिविल में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट करने आग लगी. इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. इस घटना में 2 वकीलों की मौत हो गयी है. ब्लास्ट की इस घटना में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार व एक अन्य वकील की मौत हो गयी है. वहीं घटना के बाद से लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ स्थित पटना सिविल में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया. सिविल कोर्ट में हुई इस घटना में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार समेत एक अधिवक्ता की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर अचानक ब्लास्ट कर गया. वहीं इस घटना के बाद सिविल कोर्ट में अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है. अधिवक्ता सिविल कोर्ट में हंगामा कर रहे हैं और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ब्लास्ट की इस घटना में 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अन्य लोग भी इस घटना में जुटे हैं. फिलहाल मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर वकीलों को समझाने में जुटी है.
बताया जा रहा है कि वकील देवेंद्र दिव्यांग थे। ने रोजाना रिक्शा से कोर्ट आते थे। ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हुआ तो देवेंद्र भागने की कोशिश की, लेकिन दौड़ नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के बाद पुलिस और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है।
इधर, कोर्ट परिसर में वकील साथी के शव रखकर धरने पर बैठे हैं। वकील चीफ जस्टिस को बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे।
सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज FIR की मांग
हादसे के बाद वकील धरने पर बैठक गए हैं। पुलिस की गाड़ी को भी रोक लिया है। वकीलों का कहना है कि इन लोगों ने गलत रिपोर्ट दी थी कि वकीलों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन हमारे बैठने के लिए अंदर जगह नहीं है। अगर रिपोर्ट सही दी होती तो आज हमारे साथी की मौत नहीं होती। सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज की मिलीभगत से ये हुआ है। तीनों पर केस दर्ज होना चाहिए।







