शेयर बाजार में आज यानी 13 मार्च को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 906 अंक की गिरावट के साथ 72,761 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 338 अंक की गिरावट रही। ये 21,997 के स्तर पर बंद हुआ।
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी आज गिरावट रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक (5.11%) गिरकर 40,641 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप में 1,646 अंक (4.20%) की गिरावट रही। ये 37,591 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और सिर्फ 7 में तेजी देखने को मिली। जेट एयरवेज के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा। ये 2.15 रुपए (5.00%) चढ़कर 45.20 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चली आ भारी बिकवाली आज सुनामी में बदल गई। लॉर्ज कैप के साथ मिड और स्मॉल कैप में भारी बिकवाली ने निवेशकों के आंखों में आंसू ला दिए। बाजार में बिकवाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज एक दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आपको बता दें कि बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंकों की भारी गिरावट के साथ 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 338.00 अंकों की गिरावट के साथ 21,997.70 पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट आज मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखने को मिली। निफ्टी मिड कैप 2,115.45 अंक टूटकर 45,971.40 अंक पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल कैप 797.05 अंक लुढ़ककर 14,295.05 पर बंद हुआ।
ITC के शेयर में तेजी की मुख्य वजह है ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (BAT PLC) द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना. कल, मंगलवार को, खबर आई थी कि BAT पीएलसी बल्क डील के जरिए संस्थागत निवेशकों को भारत की आईटीसी लिमिटेड की 3.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. कल 404.25 रुपये के बंद हुए भाव के आधार पर बीएटी द्वारा बेचे जाने वाले कुल आईटीसी शेयरों का मूल्य लगभग 17,659.72 करोड़ रुपये होगा.
कितनी हिस्सेदारी है BAT के पास
आईटीसी लिमिटेड में सबसे बड़ी शेयरधारक BAT ने बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड (TMI) आईटीसी लिमिटेड (ITC) में संस्थागत निवेशकों को 43,68,51,457 साधारण शेयर बेचने का इरादा रखती है. बता दें कि बीएटी के पास उपभोक्ता वस्तुओं की बड़ी रेंज है.
आज आईटीसी का शेयर 8.59% तक बढ़कर 439.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के लिए लॉक इन पीरियड 180 दिनों का होगा. हिस्सेदारी बेचने के बाद, आईटीसी में बैट की हिस्सेदारी 25.5 प्रतिशत रह जाएगी. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि यह हिस्सेदारी 25 फीसदी के नीचे नहीं जाएगी.
बाजार में भारी बिकवाली आने से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप में करीब 13 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। आपको बता दें कि 12 मार्च को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,85,64,425.51 करोड़ रुपये था। वहीं, 13 मार्च को बाजार बंद होने पर यह घटकर 3,72,11,717.47 करोड़ रुपये रह गया। इस तरहनिवेशकों को आज 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आगे भी गिरावट जा रह सकती है। इसलिए निवेशकों को अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। आम चुनाव तक बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की आशंका है।
निवेशकों के ₹14 लाख करोड़ डूबे
शेयर मार्केट का मार्केट कैप कल 385.64 लाख करोड़ रुपए था, जो अब घटकर 371.69 लाख करोड़ हो गया है। यानी मार्केट कैप में करीब ₹14 लाख करोड़ की गिरावट आई है।
बीते 5 दिन में 7% गिरा BSE स्मॉलकैप
बीते 5 दिन में BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 7% से ज्यादा गिर चुका है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में दबाव मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन के बयान के बाद से देखा जा रहा है। सेबी चीफ ने छोटे और मझोले आकार की कंपनियों के शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन पर चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा था- ‘कुछ लोग इसे बबल कह रहे हैं। ये सही नहीं होगा कि इस बबल को और बड़ा बनने दिया जाए। अगर ये बनता रहेगा और जब ये फूटेगा तो इसका असर निवेशकों पर होगा। ये सही चीज नहीं है। इन कंपनियों के वैल्यूएशन फंडामेंटल को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।’
JG केमिकल्स का शेयर 16% टूटा
JG केमिकल्स की शेयर बाजार में खराब लिस्टिंग हुई है। NSE पर ये 5.43% डिस्काउंट के साथ 209 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। BSE पर इसकी लिस्टिंग 4.52% डिस्काउंट के साथ 211 रुपए पर हुई है। इसके बाद भी इसमें और गिरावट देखने को मिली और ये BSE पर 36.20 रुपए (16.38%) गिरकर 184.80 रुपए पर बंद हुआ। IPO में इसके शेयर का प्राइस 221 रुपए था।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के IPO में निवेश का मौका
ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 12 मार्च से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। IPO के जरिए कंपनी ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है।
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹280-₹295 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹295 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए ₹14,750 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹191,750 खर्च करने होंगे।