वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिपावली के अवसर पर भारत का सामना नीदरलैंड से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से मैच शुरू होगा, टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच खेलेंगी।
भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 45वें और आखिरी लीग मैच में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकराएंगी. टीम इंडिया लगातार 9वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में उतरना चाहेगी वहीं नीदरलैंड्स की कोशिश जीत से टूर्नामेंट से विदाई की होगी. रोहित एंड कंपनी में इस विश्व कप में अभी तक लगातार 8 मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. नीदरलैंड्स टीम 8 में से 6 मैच गंवा चुकी है. 4 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबले में सबसे निचले क्रम पर है. भारतीय टीम इस मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है. भारतीय टीम बेंगलुरू में भी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से एक दिन पहले टीम होटल में दिवाली मनाई. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और शुभमन गिल के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें ये स्टार क्रिकेटर्स पारंपरिक परिधान कुर्ता पायजाम पहने नजर आ रहे हैं. दिवाली के दिन टीम इंडिया ने इससे पहले विश्व कप में 1987 में मैच खेला था. 36 साल बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में फिर दिवाली के दिन मैदान में उतर रही है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/शार्दूल ठाकुर।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेज्ली बारेसी, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की पिच हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है। आज भी मैच में खूब रन बनते नजर आ सकते हैं। यहां इस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक हुए 30 वनडे में 15 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी जीत मिली, एक मैच टाई रहा, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
यहां का हाईएस्ट स्कोर 401 है, जो न्यूजीलैंड ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट स्कोर 156 रन है, जो इंग्लैंड ने इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में आज बादल भी रहेंगे। बारिश की 3% तक आशंका है। टेम्परेचर 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।