प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले (Red Fort) से देश को संबोधित करते हुए कहा कि ये नया भारत (New India) है… आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है, ये संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ भारत है. इसलिए ये भारत… न रुकता है, न थकता है, न हांफता है और न ही ये भारत हारता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि कोविड के बाद एक नया ग्लोबल ऑर्डर, एक नया जियो- पॉलिटिकल इक्वेशन, बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज मेरे 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन ये मोदी है… समय के पहले नई संसद बना के रख दी. ये काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है. आज भारत पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़ करके, लक्ष्यों को तय करके, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रहा है. जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हम अपने कालखंड में ही करते हैं. देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश के अंदर काम कर रही है.’
अपनी आंखें खोलने का समय
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम अपनी आंखें खोलें. अब समय आ गया है कि हम अपने संकल्पों और क्षमताओं को पहचानें. इन सबको फलीभूत करने के लिए, हमें तीन बुराइयों से लड़ने की जरूरत है- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण. अगर सपनों को सिद्ध करना है और संकल्प को पार करना है तो हमें तीन बुराइयों से लड़ना होगा. पहली लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, दूसरी लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है और तीसरी लड़ाई तुष्टिकरण के खिलाफ है. ये बुराइयां लोगों और देश का शोषण करती हैं. हमें यथासंभव बड़े प्रयासों से इन्हें जड़ से उखाड़ने की जरूरत है.’
भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया
पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया है… लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा. दूसरा, परिवारवाद ने हमारे देश को नोंच लिया है. इस परिवारवाद जिस तरह से देश को जकड़ के रखा है, इसने लोगों का हक छीना है. तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है. इस तुष्टिकरण ने देश की मूलभूत चिंतन को, हमारे राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिए हैं. तहस-नहस कर दिया है. इसलिए हमें इन बुराइयों…भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है.’
अगली बार लाल किले से फिर देश का गौरवगान पेश करूंगा
पीएम मोदी ने कहा, ‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आप में से आता हूं, मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं. अगर मुझे सपना भी आता है तो आपके लिए आता है, अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. इसलिए नहीं कि आपने मुझे ये दायित्व दिया, ये मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप मेरे परिवारजन हैं और मैं आपके किसी दुख को नहीं देख सकता हूं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने कठोर परिश्रम किया है, देश के लिए किया है, शान से किया है. सिर्फ और सिर्फ नेशन फर्स्ट, राष्ट्र सर्वोपरि… इस भावना से किया है. 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सबने हमें फिर से आशीर्वाद दिया. परिवर्तन का वादा मुझे ले आया और आने वाले 5 साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने के सबसे बड़े स्वर्णिम पल आने वाले 5 साल हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है. आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है. आज देश अनेक क्षमताओं को लेकर आगे बढ़ रहा है. देश आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा है. आज देश रीन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए काम कर रहा है. देश की स्पेस में क्षमता बढ़ रही है तो डीप सी मिशन में भी सफलता के साथ आगे चल रहा है.’ पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं.
मणिपुर पर बोले पीएम मोदी
मणिपुर में पिछले कई दिनों से चली आ रही हिंसा को लेकर भी पीएम मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त की। पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में खासकर मणिपुर में हिंसा बेहद ही चिंताजनक है। यहां महिलाओं और बेटियों के खिलाफ किए गए अपराध ने देश को शर्मसार किया। लेकिन कुछ दिनों से वहां शांति की वापसी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि वहां की राज्य सरकार और केंद्र वापस शांति स्थापित कर रही है और जल्द ही पुरानी स्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश मणिपुर और वहां के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
प्राकृतिक आपदा को लेकर भी जताई चिंता
इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।
पीएम ने कहा इतिहास में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो अमिट छाप छोड़कर जाते हैं। उनका प्रभाव सदियों तक रहता है और कभी-कभी शुरूआत में वे बहुत छोटे लगते हैं लेकिन बाद में अनेक समस्याओं की जड़ बन जाते हैं। हमें याद है 1,000-1200 साल पहले इस देश पर आक्रमण हुआ। एक छोटे से राज्य में छोटे से राजा की पराजय हुई। लेकिन तब पता तक नहीं था कि एक घटना भारत को हजार साल की गुलामी में फंसा देगी और हम गुलामी में जकड़ते गए। जो आया, लूटता गया।
देश में अवसरों की कमी नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है। उन्होंने कहा देश में अवसरों की कमी नहीं है, जितने अवसर की जरूरत होगी, उतने अवसर निकाले जायेंगे। आप प्रयास करिए, सरकार आपको अवसर प्रदान कराएगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास लोकतंत्र, जनसंख्या और विविधता है और यह त्रिवेणी भारत के हर सपने को साकार करने का सामर्थ्य रखती है।
जनता ने अवसर दिया तो मुझमें रिफार्म करने की हिम्मत आई- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2014 में जनता को महसूस हुआ कि देश को अब स्थाई सरकार की जरुरत है। जिसके बाद जनता ने 30 साल बाद देश को एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। आपने हम पर भरोसा जताया, जिससे मेरे अंदर बदलाव यानि रिफार्म करने की हिम्मत आई। आज इसी का परिणाम है कि देश तेजी से विकास कर रहा है। पूरी दुनिया हमारी ताकत मान रही है। हमने कोरोना के बाद भी हार नहीं मानी। यह सब आपके भरोसे का ही परिणाम है।
हम आने वाले वर्षों में दुनिया को राह दिखाएंगे- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है। ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है। हम आने वाले वर्षों में दुनिया को राह दिखाएंगे। हम जो भी करेंगे, जो भी कदम उठाएंगे, जो फैसला लेंगे, वो अगले एक हजार साल तक अपनी दिशा निर्धारित करने वाला है, भारत के भाग्य को लिखने वाला है। पीएम मोदी ने कहा आज दुनियाभर में हमारी अर्थव्यवस्था 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अगर देश इसी तरह से काम करता रहा तो जल्द ही हम दुनिया की 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे। आज दुनियाभर की रेटिंग एजेंसी हमारी अर्थव्यवस्था की तेजी को दिखा रही हैं। यह सब आपके भरोसे और और लगन के कारण हुआ है।