बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) लगातार विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए अलग-अलग नेताओं से मिल रहे हैं. मकसद एक ही कि किस तरह सबको एक साथ लाया जाए और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ 2024 में लड़ाई लड़ी जाए. नीतीश कुमार ने हाल ही में दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस से नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी कि जिनका सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी से नाता नहीं है उनके साथ वह बातचीत करें. सहमति के बारे में बात करें. इसी को लेकर मंगलवार (9 मई) को वे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिले.
विपक्षी दल लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मंगलवार (9 मई) को मुलाकात की.

बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार से मिलने के बाद कहा, ”हमारी दोस्ती पुरानी है. हमने साथ मिलकर भी काम किया है. आज गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.” हालांकि दोनों नेताओं ने ये नहीं बताया कि किस मुद्दे पर बात हुई है.

नीतीश कुमार की आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश को झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि नवीन पटनायक ने अभी इसको लेकर कुछ साफ नहीं किया.

नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. वो हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिले थे. इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा था कि चर्चा अच्छी हुई है. इससे पहले नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.

नीतीश कुमार और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अप्रैल में राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इसके बाद से नीतीश कुमार विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर गठबंधन को लेकर बात कर रहे हैं.

नीतीश कुमार कहते रहे हैं कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों का साथ में मिलकर लड़ाई करना जरूरी है. वो बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं.
इसके पहले पांच मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से नीतीश कुमार मिलने वाले थे, लेकिन समय नहीं मिलने के चलते यह मुलाकात स्थगित हो गई थी. इसके बाद आज जाकर उन्होंने भुवनेश्वर में मुलाकात की है. इसके पहले नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से और उसी दिन उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी.
नवीन पटनायक ने क्या कहा?
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भुवनेश्वर में मिलकर अच्छा लगा. बिहार और सभी पड़ोसी राज्यों के साथ ओडिशा का अच्छा संबंध है. उम्मीद है कि नीतीश कुमार का ओडिशा आना सुखद और फायदेमंद रहा होगा.”
नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. नीतीश ने कहा कि उन दोनों के रिश्ते पुराने हैं. कोई पॉलिटिकल चर्चा नहीं हुई है. कहा कि ओडिशा में बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं इसलिए वो भी चले आए हैं.
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की इस मुलाकात में एक बात और सामने आ रही है कि नवीन पटनायक के बारे में कहा जा रहा था कि वह किसी भी धारे में नहीं जाएंगे. क्योंकि उनके संबंध सभी पार्टी के नेताओं से अच्छे हैं. हालांकि ओडिशा की राजनीतिक दृष्टिकोण से उनका किसी के साथ जाना सही रहेगा या नहीं ये बाद में तय होगा.
बता दें कि नीतीश कुमार मुंबई भी जाने वाले हैं. वहां शरद पवार और उद्धव ठाकरे से उनकी मुलाकात होने वाली है. चर्चा है कि 11 मई को नीतीश कुमार मुंबई जा सकते हैं. हालांकि अभी इस तारीख पर संशय है.