पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां विरोध का बिगुल फूंका जा रहा है, वहीं उनके समर्थन में साधु-संत सामने आ गए हैं. साधु-संतों ने चेतावनी दी है कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कुछ भी गलत हुआ तो इसका बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच तय कार्यक्रम के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को लेकर पटना में भूमि पूजन करा लिया गया. इसके अलावा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेतावनी दी थी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाएगा
नौबतपुर स्थित तरेतपाली मठ में 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाले बागेश्वर धाम के बाबा पंडि़त धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार के लिए आयोजकों ने करीब दो लाख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था का दावा किया है। 15 मई को दिव्य दरबार में बाबा पर्ची निकालेंगे। प्रति दिन बाबा का प्रचन भी होगा। मुस्लिम समुदाय के लोग भी बाबा के स्वागत में पुष्प वर्षा करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को पत्रकार वार्ता में श्री बागेश्वर बिहार अभियान के संरक्षक पूर्व आईजी अरविंद ठाकुर‚ अध्यक्ष केके सारस्वत ,शशि शेखर एवं अर्चना रॉय भट्ट ने संयुक्त रूप से दी।
संरक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि करीब तीन लाख स्क्वायर फीट में बने वाटरप्रूफ पंड़ाल में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यावस्था की गई‚ जबकि 10 से 15 लाख स्क्वायर फीट भूमि में चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। २४ घंटे फ्री भंड़ारा चलेगा। दूर–दराज से आने वालों के लिए आवास भी व्यवस्था भी होगी। 13 से 17 मई तक प्रति दिन संध्या 4 से 7 बजे तक बाबा का प्रवचन होगा‚ जबकि 15 मई को अपराह्न 12 से 3 बजे तक बाबा अपने दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं की पर्ची निकालेंगे। इसके पूर्व 12 मई को प्रातः 5 बजे कथा स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी‚ जिसमें 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। 12 मई को बाबा का आगमन पटना भी धरती पर होगा। टैंकर से गंगाजल लाकर कलश में भरा जाएगा। करीब दो किलो मीटर के दायरे में कलश शोभा यात्रा का भ्रमण होगा।
ठाकुर ने बताया कि आयोजन में पूरे बिहार से लोग पधार रहे हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोग भी उपस्थित होंगे. कार्यक्रम के बीच 14 मई को मनोज तिवारी भी आकर बाबाजी के दर्शन करने वाले हैं. ठाकुर ने कहा कि बाबाजी के दर्शन और प्रवचन सुनने के लिए आम और खास सभी लोग एक समान हैं. प्रवचन सुनने के लिए किसी से एक रुपये भी नहीं लिए जाएंगे.
प्रशासन के साथ स्वयंसेवक संभालेंगे व्यवस्था की कमान
आयोजन के संयोजक ने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन के अलावा स्वयंसेवक भी विधि–व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इतने बड़े़ आयोजन में प्रशासन का सहयोग करने के करने के लिए बड़़ी संख्या में स्वयंसेवकों की टोली तैयार है।
आयोजन स्थल से निकलेगी कलश शोभा यात्रा
संयोजक श्री ठाकुर ने एक सवाल से जवाब में कहा कि बाबा का विरोध करना किसी की व्यक्तिगत सोच हो सकती है। बिहार संतों–महात्माओं की भूमि है। यहां सभी धर्मों के संतों–महात्माओं के अभिनंदन की परंपरा है। किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी तौयारी और स्वागत में लगे हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गांधी मैदान छोटा पड़़ा रहा था। इसलिए नौबतपुर में आयोजन करना पड़़ा। गांधी मैदान में आयोजन करने के बाद ट्रॉफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती।
बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन को लेकर तीन लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है उसके अनुसार, 12 मई को वे पटना पधारेंगे. 13 मई से बाबा हनुमान कथा शुरू होंगे. 15 मई को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें वे पर्ची निकालेंगे. 17 मई को भभूत बांटेंगे.
आयोजक अरविंद ठाकुर ने बताया, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में पूरे 5 दिनों तक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बाबाजी का कोई विरोध नहीं है. बाबाजी का अल्पसंख्यक समाज के लोग भी स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि पंडाल के अलावा भक्तों की सभी सुख सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहाहै. उन्होंने कहा कि बाबाजी की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के अलावा सैकड़ों वालंटियर भी मौजूद रहेंगे.