बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को अपने समर्थकों से देश के अगले प्रधानमंत्री (PM Candidate) के रूप में उनका नाम लेने से बचने की अपील की. यहां पार्टी मुख्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के नारे उनकी ओर से किए जा रहे काम को पटरी से उतार देंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम जपने से बचें. मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहा हूं. इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कृपया मेरा नाम जपने से बचें.
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जेडीयू के मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया. उनके दिल्ली दौरे के बाद उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई. जहां उन्होंने प्रमुख विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी और डी. राजा से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से बीजेपी को वोट न देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया.
लोगों से की बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह केवल विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने में विश्वास रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप उन्हें वोट देंगे, तो आप खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर आप उनके खिलाफ वोट करेंगे, तो आपका राज्य और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
वहीँ दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है। सीबीआई की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद दिल्ली के साथ साथ बिहार की सियासत भी गर्म हो गई है। विपक्षी दल इसको लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि ये सब गलत चीजें हैं और आने वाले समय में इसका जवाब मिल जाएगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना में मेदांता अस्पताल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से नोटिस भेजने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि सब लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं कि लोगों के खिलाफ आजकल क्या-क्या काम हो रहा है। सभी लोग अपने अपने इलाके के विकास के लिए कितना काम कर रहे हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो काम किए उसके कारण उनकी काफी इज्जत है। बाकी क्या हो रहा है, उसका जवाब तो समय पर मिल जाएगा। सभी लोग एकजुट हो रहे हैं, सभी के एकजुट होने के बाद बहुत ही अच्छे ढंग से काम होगा।
इसके साथ ही बिहार में आज से जातिगत जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआथ पर सीएम नीतीश ने कहा कि वे खुद आज बख्तियारपुर जा रहे हैं, जहां उनका जन्म हुआ था। सीएम ने कहा कि बख्तियारपुर जहां मेरा घर है वहीं हम जा रहे हैं। हम भी वहीं मौजूद रहेंगे और हमारे भाई वगैरह सब वहां मौजूद हैं। मेरा लड़का जो है वह भी घर पर हैं, इसलिए हम वहीं जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि तेजी से काम हो जाएगा तो बढ़िया होगा। कई राज्यों के लोग भी आकर देखना चाहते हैं कि बिहार में जातिय जनगणना कैसे हो रहा है।