भीम आर्मी (Bhim Army) के जिला संयोजक राकेश पासवान (Rakesh Paswan Murder) की बदमाशों ने गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. राकेश पासवान को यहां दलित का बड़ा नेता माना जाता था. बदमाशों ने सीने में चार गोली मारी है. वहीं 20 राउंड से अधिक फायरिंग की बात कही जा रही है. हालांकि इस पर अभी पुलिस कुछ कहने से बच रही है. वारदात वाली जगह से दर्जन भर खोखा बरामद किया गया है. बाइक से चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. उनकी हत्या के बाद से ही क्षेत्र में तनाव है। वहीं, राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया।
दलित नेता राकेश पासवान की शव यात्रा के दौरान समर्थकों ने लालगंज बाजार में तोड़फोड़ की। लालगंज के तीनपुलवा चौक पर दुकान में तोड़फोड़ और जमकर उत्पात करते हुए आक्रोशित लोग गांधी चौक की तरफ बढ़ गए। आक्रोशितों ने हाथ में भीम आर्मी का झंडा थाम रखा है। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं।
समर्थकों ने लालगंज थाना में घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की। आक्रोशित लोगों ने तीनपुलवा के निकट एक गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया।
घटना हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव की है. मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुस कर राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या की है. गोली लगने के बाद खून से लथपथ हालत में समर्थक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल में भीड़ लग गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. अस्पताल में भी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.
मृतक राकेश पासवान की भतीजी ने रोते हुए पूरी घटना बताई. कहा कि चार की संख्या में बदमाश आए थे. पहले पापा (राकेश पासवान) का पैर छू कर प्रणाम किया फिर गोली मार दी. सीने पर, पीठ पर, सभी जगह मारी है. 20 से ज्यादा फायरिंग की और सभी भाग गए.
जिला अस्पताल में तोड़फोड़
घटना के बाद जब जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राकेश पासवान को मृत घोषित कर दिया तो समर्थक और चाहने वाले आक्रोशित हो गए. अस्पताल में तोड़फोड़ की. हंगामा किया. बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर समर्थक लौट आए. हाजीपुर के लालगंज बाजार को बंद कराया. हंगामा कर आगजनी भी की.
इस मामले पर हेड क्वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि राकेश पासवान की दरवाजे पर गोली लगने से मौत हुई है. वह मौके पर नहीं पहुंचे हैं. घटना को किसने अंजाम दिया है और कैसे हुई है इसकी जांच में हम लोग लगे हुए हैं.
वहीं, नगर परिषद के कार्यालय में तोड़फोड़ की। लालगंज में पूरा माहौल तनावपूर्ण है। लोग अपने-अपने घरों में बंद है। आक्रोशित लोग जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचा रहे हैं।
.jpg)

(ट्रक सहित पुलिस की कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त)
समर्थकों ने कल अस्पताल में भी किया था हंगामा
बता दें कि गुरुवार को दलित नेता राकेश पासवान की बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। घायल अवस्था में परिजन राकेश पासवान को हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भीम आर्मी नेता की हत्या की खबर जैसे ही समर्थकों को लगी, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।
सूचना पर मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र प्रसाद और कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद, समर्थक शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए थे।







