भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) की मौत मामले में एक के बाद एक सच सामने आ रहे हैं. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट और पुलिस सूत्रों के अनुसार, आकांक्षा की मौत फांसी के कारण ही हुई है, हालांकि उनके परिवार का कहना हैं कि उनका मर्डर किया गया है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर अभी भी जांच की कर रही है. उनकी मौत की खबर ने हर किसी को सकते में ला दिया है. आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच की है, जांच के अनुसार, कमरे की ऊंचाई की नाप, बॉडी की हाइट, गले के निशान और बॉडी के प्रेशर के कारण ही आकांक्षा की जान गई है.
आकांक्षा दुबे की मौत पर उनकी मां का बयान –
आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी अपना जीवन ऐसे समाप्त कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कई संघर्षों का सामना किया और टॉप पर पहुंचीं, लेकिन उन्होंने कभी इस तरह की बात नहीं की.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘समर सिंह तीन साल से उसे प्रताड़ित कर रहे थे और उनके बीच भुगतान संबंधी मुद्दे थे.’ मधु दुबे ने ये भी कहा, ‘मैंने उनसे आखिरी बार रविवार को रात 8 बजे बात की थी. मैंने उन्हें आधी रात के आसपास दोबारा फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.’ उनकी मां का बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey)उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली थीं. कथित तौर पर, वो लंबे समय से एक्टर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसके अलावा उनकी इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी. उनके जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है.