95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को पहली बार दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।
भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने में सॉन्ग के साथ-साथ डांस भी काफी कुछ कहाती है, ‘आरआरआर’ के सॉन्ग नाटू नाटू के शूट की कहानी में बहुत मेहनत लगी है और कहते है न मेहनत रंग लाती है। इस गाने में दिखाई गई कहानी लोगों को इंस्पायर करती है। निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। RRR फिल्म के Naatu Naatu गाने को बेस्ट ओरीजनल सांग कटैगरी में आस्कर Award मिलना समूचे देश के लिए सम्मान की बात है, फिल्म से जुड़े कलाकारों, निर्माता निर्देशकों के लिए यह खुशी की बात है।
'Naatu Naatu' from 'RRR' wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
जी तोड़ मेहनत –
कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू नाटू का Behind The Scenes काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाया गया है कि अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर एनर्जेटिक मोड में डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को बेहतर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत और प्रयास किए हैं।
बिहाइंड द सीन –
हर स्टेप को कई बार शूट किया गया है, जिसे परफेक्ट डांस वीडियो बन सके। इस गाने में फिल्म भारतीय संस्कृति को दिखाने के लिए काफी मेहनत की है, एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण ने गाने पर अपने डांस को परफेक्ट बने के लिए हर स्टेप की जोरदार प्रैक्टिस की है। इस गाने के Behind The Scenes में देखा जा सकता है की एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा टीम ने भी बहुत मेहनत की है। हर स्टेप को गाने की बीट्स पर बार-बार करके देखा गया है, ताकि कहीं भी कोई गलती न हो।
नाटू नाटू वर्जन –
आपको बता दें कि ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’।
गुनीत बोलीं- भारत के लिए 2 महिलाओं ने कर दिखाया
द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमने अभी-अभी किसी भी इंडियन प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है। दो महिलाओं ने ये कर दिखाया। मैं अभी तक कांप रही हूं। वहीं डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेस ने लिखा- यह अवॉर्ड मेरी मातृभूमि भारत के लिए।
गुनीत की दूसरी डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर
द एलिफेंट व्हिस्परर्स गुनीत की दूसरी फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इससे पहले उनकी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

ऑस्कर में मिलने वाला बैग जिसकी कीमत 1.03 करोड़
जिन लोगों की फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल थी, लेकिन जीत नहीं पाईं है, उन्हें ऑस्कर की तरफ से 1.03 करोड़ रुपए का गिफ्ट बैग मिला है। इस बैग में 50 फीसदी तक प्रोडक्ट्स ऐसी कंपनियों के होते हैं जिनकी मालिक महिलाएं होती हैं। इसमें स्किन केयर प्रोडक्ट और ट्रैवल पिलो समेत कई चीजें होती हैं। इसके अलावा कई बड़े फूड कंपनी की तरफ से गिफ्ट होते हैं। साथ ही किताबें, स्कार्फ और परफ्यूम भी शामिल होते हैं।
दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं
दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई। एकेडमी अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल के जरिए होने वाली लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में नहीं दिखाई दे रही है। पोस्ट को ओपन करने पर एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है- ‘दिस वीडियो इज नॉट अवेलेबल इन योर लोकेशन’।