Air India Passenger Urinating Case में बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी आरोपी एस मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस एस मिश्रा को दिल्ली लेकर आ गई है. आपको बता दें कि एस मिश्रा पर एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला के ऊपर पेशाब करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी एस मिश्रा के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. यहां एयर इंडिया के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में डीसीपी यहां पहुंचेंगे. DCP (IGI) रवि कुमार सिंह ने बताया कि अरोपी शंकर मिश्रा को बैंगलोर से गिरफ़्तार किया है क्योंकि यह गिरफ़्तारी से भाग रहे थे जिन्हें हम आज दिल्ली लेकर आए हैं। जांच में जो भी लोग मदद कर सकते हैं उनको बुलाया है। हमने IPC की धारा 294, 354, 509, 510 और एयरक्राफ्ट रूल 23 के तहत मामला दर्ज़ किया है.
यह घटना 26 नवंबर की है, जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली लौट रही थी. विमान की बिजनेस क्लास में मौजूद एस मिश्रा उस समय नशे में पूरी तरह धुत था, जिसके चलते उसने एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ था.
महिला यात्री पर पेशाब की घटना पर एयर इंडिया के सीईओ ने मांगी माफी, 4 केबिन क्रू को ड्यूटी से हटाया
न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में महिला यात्री पर एक सहयात्री द्वारा पेशाब कर दिए जाने की घटना पर एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने शनिवार को माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने महिला से अभद्रता मामले पर 4 केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से रोस्टर से हटा दिया है। इन सभी कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि फ्लाइट में शराब परोसी गई और उसके बाद अगर ऐसा मामला हुआ तो उसकी तुरंत सूचना, एक्शन क्या लिया गया,देरी क्यों हुई, जैसे तमाम मामले जांच में शामिल हैं। साथ ही एयर इंडिया ने विमान में शराब परोसने की अपनी नीति पर समीक्षा करने को भी कहा है।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों और एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। एअरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है। घटना से उचित तरीके से न निपटने के लिए आलोचनाओं के बीच विल्सन ने एक बयान में कहा कि एअरलाइन इस मामले से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और उन्होंने ऐसे अनुचित व्यवहार की शिकायत करने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का वादा किया।
विल्सन ने कहा, ‘‘एअर इंडिया उड़ान के दौरान ऐसी घटनाओं को लेकर बहुत चिंतित है, जहां उपभोक्ताओं को हमारे विमान में अपने सहयात्रियों के निंदनीय कृत्यों को सहना पड़ा है। हम इन घटनाओं से दुखी हैं और खेद जताते हैं।’’ विल्सन ने कहा, ‘‘एअर इंडिया यह मानती है कि वह उड़ान के दौरान तथा बाद में इन मामलों से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और वह कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीईओ ने घटना की निंदा की
एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान सह-यात्री पर एक यात्री के पेशाब करने की घटना की निंदा भी की। उन्होंने कहाकि उड़ान के एक पायलट, कैबिन स्टाफ के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि विमान में एक यात्री ने महिला पर पेशाब कर दिया था, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। अब आरोपी सहयात्री शंकर मिश्र को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस घटना के बाद से ही एयर इंडिया को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं और फ्लाइट में शराब परोसे जाने को इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलने के बाद अब आखिरकार सीईओ को माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा है। साथ ही केबिन क्रू के सदस्यों पर कार्रवाई भी करनी पड़ी है।