आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के पास पहुंचे. गुजरात के गांधीनगर में घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मां के पैरों को धोया और उनकी पूजा की. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर 17 जून को ही गुजरात पहुंच गए थे. आज वो मां हीराबेन के जन्मदिन के मौके पर मंदिर में भी पूजा करेंगे.
Took blessings of my mother today as she enters her 100th year… pic.twitter.com/lTEVGcyzdX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi in Gujarat ) अपने गुजरात दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने आज यानी शनिवार को पंचमहल ज़िले के पावागढ़ पहाड़ी ( Pavagadh hill ) पर पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर ( Kalika Mata temple ) का दौरा किया और मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौज़ूद थे.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सपना जब संकल्प बन जाता है और संकल्प जब सिद्धि के रूप में नजर के सामने होता है. इसकी आप कल्पना कर सकते हैं। आज का ये पल मेरे अंतर्मन को विशेष आनंद से भर देता है, कल्पना कर सकते हैं कि 5 शताब्दी के बाद और आजादी के 75 साल के बाद तक मां काली के शिखर पर ध्वजा नहीं फहरी थी. आज मां काली के शिखर पर ध्वजा फहरी है. ये पल हमें प्रेरणा और ऊर्जा देता है और हमारी महान संस्कृति एवं परंपरा के प्रति हमें समर्पित भाव से जीने के लिए प्रेरित करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज सदियों बाद पावागढ़ मंदिर में एक बार फिर से मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरा रहा है. ये शिखर ध्वज केवल हमारी आस्था और आध्यात्म का ही प्रतीक नहीं है! ये शिखर ध्वज इस बात का भी प्रतीक है कि सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है. अयोध्या में आपने देखा कि भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, काशी में विश्वनाथ धाम हो या मेरे केदार बाबा का धाम हो. आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हो रहे हैं. आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ साथ अपनी प्राचीन पहचान को भी जी रहा है, उन पर गर्व कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का भी प्रतीक है। अभी मुझे मां काली मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा-अर्चना का भी अवसर मिला है. मां काली का आशीर्वाद लेकर विवेकानंद जी जनसेवा से प्रभुसेवा में लीन हो गए थे. मां, मुझे भी आशीर्वाद दो कि मैं और अधिक ऊर्जा के साथ, और अधिक त्याग और समर्पण के साथ देश के जन-जन का सेवक बनकर उनकी सेवा करता रहूं. मंदिर का पुनर्निर्माण 2 चरणों में किया गया है. इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने अप्रैल, 2022 में किया था. वहीं, इस कार्यक्रम में दूसरे चरण के तहत पुनर्निर्मित जिस हिस्से का उद्घाटन किया जाना है, उसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था. इसमें मंदिर के आधार का विस्तार और तीन स्तरों पर ‘परिसर’, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री की श्री कालिका माता मंदिर यात्रा
पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे, वो इलाके के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. मंदिर का पुनर्निर्माण 2 चरणों में किया गया है. इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने अप्रैल, 2022 में किया था. वहीं, इस कार्यक्रम में दूसरे चरण के तहत पुनर्निर्मित जिस हिस्से का उद्घाटन किया जाना है, उसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था. इसमें मंदिर के आधार का विस्तार और तीन स्तरों पर ‘परिसर’, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
May Kalika Mata's blessings be upon all of us. Addressing a programme at Pavagadh Hill. https://t.co/poLpvqwmy2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2022





