बोचहां उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा है। राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36658 वोटों के बड़े अंतर से हराया। बोचहां सीट पर यह सबसे बड़ी जीत है।वीआइपी को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस बीच राजद समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर भाजपा खेमे में निराशा है। भाजपा का आधार वोट भूमिहार का समर्थन राजद को मिलने से पार्टी नेतृत्व पर निश्चित रूप से दबाव बढ़ गया है। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय और भाजपा सांसद अजय निषाद भी बैकफुट पर आ गए हैं।
36653 वोट से जीत हासिल की
25 राउंड की गिनती में राजद के अमर कुमार पासवान को कुल 82,547 वोट मिले, जबकि भाजपा की बेबी कुमारी को कुल 45,909 वोट ही मिले. राजद के अमर कुमार पासवान ने 36653 वोट से जीत हासिल की. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले हैं, जो भाजपा को मिले कुल वोट के आधे से भी ज्यादा है. वैसे कांग्रेस को इस सीट पर नोटा से भी कम वोट मिला है.
जीत मिलने से गदगद तेजस्वी यादव
बोचहां में बड़ी जीत मिलने से गदगद तेजस्वी यादव ने बोचहां की जनता को जीत की बधाई दी है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी एनडीए में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.
बोचहां सीट ने बड़ा संदेश दिया
इधर, पटना में रादत के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बोचहां की जनता ने बड़ा मैसेज देने का काम किया है. बोचहां का जनादेश वर्तमान बिहार सरकार के खिलाफ जनता की आवाज है. उन्होंने कहा कि बोचहां का नतीजा भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह है. बोचहां सीट ने बिहार ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए बड़ा संदेश दिया है.
02:31 PM, 2022-04-16T15:50:44