बिहार के बोचहां उपचुनाव का परिणाम आज शनिवार को आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है.
Bochaha By-Poll Result: 10वें राउंड की काउंटिंग पूरी, बीजेपी लगातार दूसरे स्थान पर
राजद के अमर पासवान को 30205 वोट
बीजेपी की बेबी कुमारी को 16894 वोट
वीआईपी की गीता कुमारी को 14345 वोट
—————-
10 राउंड के बाद राजद 13311 वोट से आगे
9वें राउंड की गिनती पूरी, आरजेडी प्रत्याशी का जीतना लगभग तय
9वें राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमर पासवान की जीत लगभग तय हो गई है. नौवें चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी को 26,623 और भाजपा की बेबी कुमारी को 15,003 वोट मिले हैं. वीआईपी की डॉ. गीता को 13,512 मत हासिल हुआ है.
Bochaha By-Poll Result: 8वें राउंड की काउंटिंग का लेखाजोखा
RJD – अमर पासवान – 23712
BJP – बेबी कुमारी – 13584
VIP – डॉ. गीता कुमारी – 10177
—————-
RJD 10128 वोटों से आगे
Bochaha By-Poll Result: राजद प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर
राजद प्रत्याशी अमर पासवान बोचहां उपचुनाव जीतने की ओर अग्रसर है. आठवें राउंड में RJD उम्मीदवार को 23,712 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को अब तक 13,584 मत मिले हैं. वीआईपी की गीता कुमारी को 10,177 वोट हासिल हुआ है.
Bochaha By-Poll Result: 7वें राउंड में आरजेडी 19,530 वोटों के साथ सबसे आगे
सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. RJD प्रत्याशी अमर पासवान 19,530 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. भाजपा की बेबी कुमारी को 11,907 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी प्रत्याशी डॉक्टर गीता कुमारी को अब तक 8,864 मत हासिल हुए हैं.
Bochaha By-Poll Result: छठवें राउंड की काउंटिंग का लेखाजोखा
RJD – अमर पासवान – 16362
BJP – बेबी कुमारी- 10776
VIP – डॉ गीता कुमारी – 5651
Congress – तरुण चौधरी – 301