बिहार में उद्योग लगाने की प्रक्रिया को बेहद आसान करने की दिशा में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की है। बिहार में उद्योग लगाने से लेकर जरुरी लाइसेंस समेत कई तरह की सुविधाएं उद्योगपतियों को घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ई–ऑफिस लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी लगातार कोशिश है कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को ज्यादा भाग दौड न करना पडे‚ उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल के चक्कर न काटना पडे‚ इसके लिए हमने आज से एक बडी शुरुआत की है। ईऑफिस का मतलब है कि आप एक जगह ऑनलाइन आवेदन करें और निश्चिंत हो जाएं। लाइसेंस से लेकर जो भी जरुरी प्रक्रिया या सुविधाएं हैं वो बिहार में उद्योग लगाने की चाह रखने वालों को घर बैठे मिलेंगी। ईऑफिस की सबसे खास बात ये है कि उद्योगपति अपने आवेदन के बारे में स्थिति ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से हम लगातार इज ऑफ डूंईग बिजनेस की रैंकिंग सुधारने की दिशा में कोशिश कर रहे हैं। कई तरह की शुरुआत हमने की है। उसमें से एक बडी शुरुआत ईऑफिस भी है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को एसआईपीबी की बैठक हुई जिसमें ३१ नई औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए करीब २५० करोड के प्रस्ताव को स्टेज १ क्लियरेंस दिया गया है और ३० करोड की लागत से शुरु होने वाली ६ औद्योगिक ईकाईयों को फाइनेंशियल क्लियरेंस भी दिया गया है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी तो ये कोशिश है कि पटना आने से पहले ही उद्योग जगत के लोगों की काफी जरुरतें पूरी हो जाएं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम दिल्ली में भी निवेश कार्यालय बना रहे हैं। इसके लिए कन्नाट प्लेस में जगह हमारे पास है।
चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि अब दोगुना से भी ज्यादा
बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों...